कपड़ों पर भी चढ़ने लगा अल्लू की फिल्म का रंग, बाजार में बिकने लगी पुष्पा प्रिंट वाली साड़ियां

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अब सूरत में पुष्पा प्रिंट की साड़ी भी खूब धमाल मचा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अब ये खबर देशभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

देशभर में यूं तो बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्मों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन पिछले कुछ समय से लोगों पर साउथ की फिल्मों का असर भी होने लगा है. यही वजह है कि अब साउथ (South) की ज्यादातर फिल्में हिंदी डबिंग होने के बावजूद खूब हिट होती है. साउथ सिनेमा (South Cinema) इंडस्ट्री के कुछ स्टार तो लोगों को इतने  पसंद आते हैं कि लोग उन्हें खूब कॉपी भी कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा पुष्पा (Pushpa) फिल्म के रिलीज होने के बाद भी दिखा. इस फिल्म ने एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टारडम को अलग मुकाम पर पहुंचा दिया.

सोशल मीडिया पर तो हर कोई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के स्टाइल और डायलॉग की नकल करता दिखाई दे रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं अब तो सूरत की मशहूर कपड़ा मंडी में भी 'पुष्पा' क्रेज देखने को मिला. जहां एक साड़ी कारोबारी 'पुष्पा' के पोस्टर प्रिंट वाली को साड़ियां बेच रहा है. लोगों के बीच इन साड़ियों की काफी डिमांड है. बता दें, 'चरनजीत क्रियेशन' के नाम से साड़ी का कारोबार करने वाले चरणपाल सिंह ने 'पुष्पा' फिल्म के पोस्टर की तस्वीर वाली साड़ियां तैयार करवाई हैं. जो कि देशभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.

ये भी पढ़ें: इस फोटो को चुना गया वाइल्डलाफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर, जानिए इसमें क्या है खास

चरणपाल सिंह को यह अनोखा आइडिया तब आया जब उन्होंने पुष्पा फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखा. इसके कुछ नमूने तैयार कर उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर पोस्ट कीं, जिसके बाद उन्हें देश भर के कपड़ा व्यापारियों से इन साडियों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. खास बात ये है कि चरणपाल सिंह को 'पुष्पा' फिल्म की प्रिंट वाली साड़ियों (Pishpa Print Saree) के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों से ऑर्डर आ रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War