शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक, तो दुखी हुए फैंस, बोले- किसी के साथ इतना बुरा कैसे हो सकता है

इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #ShikharDhawan divorce टॉप ट्रेंड कर रहा है. उनके फैंस इस खबर को सुनकर काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर इस हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक, तो दुखी हुए फैंस

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक (Shikhar Dhawan Divorce) हो गया है. इसकी जानकारी खुद आयशा मुखर्जी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. धवन और आयशा ने साल 2012 में शादी की थी और 2014 में ये दोनों एक बेटे के माता-पिता बने थे. जिसका नाम जोरावर है. आयशा शिखर से 10 साल बड़ी हैं. पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं. फिर 2014 में आयशा ने धवन के बेटे जोरावर को जन्म दिया था.

आयशा ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा, 'मैं समझती थी कि तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं हो गई.'

'मजेदार है कि कैसे शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव हो सकते हैं. मैंने तलाकशुदा के रूप में पहली बार इसे अनुभव किया. पहली बार जब मैं तलाक से गुज़री तो मैं बहुत डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी.'

वहीं, इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #ShikharDhawan divorce टॉप ट्रेंड कर रहा है. उनके फैंस इस खबर को सुनकर काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर इस हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘ मुझे इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ किसी के साथ इतना बुरा कैसे हो सकता है.

Advertisement

अगर खेल की बात करें तो धवन को पिछली बार जुलाई में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करते देखा गया था. धवन करीब एक दशक से टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी की अगुवाई कर रहे हैं.

Advertisement

फिलहाल शिखर धवन की नजर भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने पर है, जिसकी घोषणा बुधवार को की जानी है. रोहित शर्मा के चुने जाने के साथ, यह धवन और केएल राहुल के बीच ओपनिंग स्लॉट के लिए मुकाबला हो सकता है. लेकिन COVID-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए BCCI बड़े स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है जिससे धवन को जगह मिलने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article