बाघिन से दोबारा मिले बिछड़े हुए 6 शेर शावक, मां को देखते ही ऐसे दौड़े, Video देख भावुक हो जाएंगे आप

मां और बच्चों का ये पुनर्मिलन बहुत प्यारा है. इस दिल जीत लेने वाले दृश्य का एक वीडियो एक गाइड द्वारा कैप्चर किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाघिन से दोबारा मिले बिछड़े हुए 6 शेर शावक

दक्षिण अफ़्रीका के मालामाला गेम रिज़र्व (South Africa's MalaMala Game Reserve) में कैद एक मनमोहक वन्यजीव मुठभेड़ में छह खोए हुए शेर शावकों (Lion Cubs) को अपनी मां से दोबारा मिलते हुए देखा जा सकता है. मां और बच्चों का ये पुनर्मिलन बहुत प्यारा है. इस दिल जीत लेने वाले दृश्य का एक वीडियो एक गाइड द्वारा कैप्चर किया गया और बाद में Latest Sightings के साथ साझा किया गया, जिसने इसे मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया.

कंबुला शेरनी, जो अपने पेट के नीचे दूध के निशानों से पहचानी जाती है, वन रेंजरों और गाइडों को अपनी मांद की यात्रा पर ले गई जहां छोटे शावक इंतजार कर रहे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे मां को देखते ही सभी शावक दौड़ते हुए उसकी ओर आ रहे हैं. घने पत्तों और घबराहट के बावजूद, गाइडों ने हलचल देखी - छह प्यारे शेर के बच्चे घास से बाहर आ रहे थे, उत्सुकता से अपनी मां की पुकार का जवाब दे रहे थे.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News
Topics mentioned in this article