मां के साथ चलने के लिए आपस में रेस लगाते दिखे 6 शेर के बच्चे, पहले नहीं देखा होगा जंगल का ऐसा मनमोहक नज़ारा

एक दिल छू लेने वाले दृश्य में 6 मनमोहक शेर के बच्चे झाड़ियों से निकले, और अपनी मां की पुकार का जवाब दे रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मां के साथ चलने के लिए आपस में रेस लगाते दिखे 6 शेर के बच्चे

दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) में 6 मनमोहक शेर शावकों (Lion cubs) ने तब लोगों का ध्यान खींचा जब उन्हें अपनी मां के साथ दौड़ते हुए देखा गया. Latest Sightings के सीईओ और संस्थापक, नदाव ओस्सेंड्राइवर ने कहा कि वह भाग्यशाली थे कि उन्होंने इस असाधारण दृश्य को अपनी आंखों के सामने देखा. फुटेज को बाद में 3 मई को Latest Sightings ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया.

सुबह की धीमी ड्राइव के बावजूद, नादाव दोपहर में भी पार्क में घूमने निकल पड़े. उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके फैसले से उन्हें एक अद्भुत वन्यजीव मुठभेड़ का सामना करना पड़ेगा. नदाव और उनके साथी पार्क के भीतर एक पसंदीदा मार्ग, S114 पर चल पड़े. किसी भी वन्यजीव को न देख पाने की शुरुआती निराशा के बावजूद, जल्द ही उनको एक अधुबत नज़ारा देखने को मिला.

एक शेरनी को देखकर उनका उत्साह बढ़ गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसकी तुलना में यह कुछ भी नहीं था. कुछ ही मिनटों में, शेरनी उठी और चिल्लाने लगी, एक संकेत जिससे नादव के मन में कोई संदेह नहीं रह गया: कि उसके शावक भी आसपास ही थे. एक दिल छू लेने वाले दृश्य में 6 मनमोहक शेर के बच्चे झाड़ियों से निकले, और अपनी मां की पुकार का जवाब दे रहे थे.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: Bullet Proof गाड़ी में NIA दफ्तर ले जाया जा सकता है तहव्वुर राणा- सूत्र
Topics mentioned in this article