शशि थरूर ने शेयर किया मज़ेदार Meme, ‘अच्छे दिन’ को लेकर बताई ये दिलचस्प बात

"अच्छे दिन" - 2014 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे भारत में सत्तारूढ़ दल का नारा रहा है. 2014 में आम चुनाव अभियान के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाक्यांश का उपयोग करना शुरू कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शशि थरूर ने शेयर किया मज़ेदार Meme, ‘अच्छे दिन’ को लेकर बताई ये दिलचस्प बात

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक मीम शेयर कर भारतीय जनता पार्टी पर फिर तंज कसा है. उन्होंने मीम में पार्टी के "अच्छे दिन" के नारे को लिया है. आप देख सकते हैं के मीम में चार अलग-अलग तरह के सिरदर्द दिखाए गए हैं और गंभीरता के स्तर को लाल रंग में हाइलाइट किया गया है. "अच्छे दिन" - 2014 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे भारत में सत्तारूढ़ दल का नारा रहा है. 2014 में आम चुनाव अभियान के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाक्यांश का उपयोग करना शुरू कर दिया था.

थरूर का यह पद भाजपा के 'कांग्रेस मुक्त भारत' के नारे पर कटाक्ष करने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अब यह "कांग्रेस युक्त भाजपा" है. उनका यह ट्वीट कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह द्वारा मंगलवार को कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद आया है।

बता दें कि शशि थरूर अक्सर ऐसे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग करके सुर्खियों में बने रहते हैं, जिनके बाके में कम ही लोग जानते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump VS Kamala Harris: Superpower US का President कौन? सर्वे में किसके हाथ सत्ता की चाभी? | US Election