फिटनेस की दुनिया में शाहिस्ता खान अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं, सोशल मीडिया पर मोटिवेट कर रही हैं

आज के दौर में फिट रहना चाहिए. युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को भी फिट रहने की जरूरत है. हमारा देश युवा है, ऐसे में काम के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आजकल लोग ग्लैमर के क्षेत्र में नाम रौशन करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग हैं, जो ग्लैमर की दुनिया में रहते हुए भी इनसे दूरी बना रहे हैं. शाहिस्ता खान एक ऐसी ही एंटप्रेन्योर हैं, जो ग्लैमर से दूर रह कर अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं और लोगों को मोटिवेट कर रही हैं. शाहिस्ता खान, फिल्म एक्टर साहिल खान की बहन हैं. इन सबके बावजूद वो कुछ अलग कर रही हैं.

वे अपने भाई साहिल खान के साथ 'साहिल और शाहिस्ता वेंचर्स' के जरिए फिटनेस के बारे में लोगों को जागरुक कर रही हैं. सोशल मीडिया पर शाहिस्ता काफी एक्टिव रहती हैं. देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर इनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. शाहिस्ता खान के जीवन पर ध्यान देने पर पता चलता है कि उन्होंने अपने परिवार में ग्लैमर से ताल्लुक रखने के बावजूद खुद को कैमरे से हमेशा दूर रखने का निर्णय लिया लेकिन उनके सामर्थ्य और प्रतिबद्धता की वजह से वे आज लोगों के बीच में प्रसिद्ध हो रही हैं.

फिटनेस के बारे में शाहिस्ता का मानना है कि ये सभी युवाओं के लिए बेहद जरूरी है. आज के दौर में फिट रहना चाहिए. युवाओं के साथ-साथ महिलाओं को भी फिट रहने की जरूरत है. हमारा देश युवा है, ऐसे में काम के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack VIDEO: वीडियो में एक आतंकी एक शख्स को गोली मारता दिख रहा | Kashmir Terror
Topics mentioned in this article