शादाब फरीदी, अल्ताफ सय्यद और गीतकार शहरोज़ सादात पीएम मोदी को समर्पित करेंगे स्पेशल गीत 

निर्देशक और गीतकार शहरोज़ सादात ने बताया कि निर्माता वेंकट रत्नम का यह आईडिया था कि एक गीत हमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बनाना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों, देश हित में शुरू की गई उनकी नीतियों की प्रशंसा हर जगह हो रही है. ऐसे में अब सिंगर, गीतकार और संगीतकार ने पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए एक गीत बनाया है "भारत का अमृत काल", जिसे शादाब फरीदी ने आवाज़ दी है, जबकि अल्ताफ सय्यद ने इसका संगीत दिया है निर्देशक और गीतकार शहरोज़ सादात ने इसे शब्दों में पिरोया है जो इस खास म्युज़िक वीडियो के निर्देशक भी हैं.

मुम्बई के कृष्णा स्टूडियो में इस विशेष गीत की रिकॉर्डिंग के अवसर पर म्युज़िक डायरेक्टर अल्ताफ सय्यद ने कहा कि यह गीत हम तीनों कलाकारों की ओर से पीएम मोदी जी को भेंट है. इस गीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा सुंदर शब्दों में की गई है. जब यह गीत मैंने कम्पोज़ किया तो मुझे लगा कि इस गाने को सिंगर शादाब फरीदी ही बेहतरीन ढंग से गा सकते हैं और वास्तव में इन्होंने गाने को बुलंदी दे दी है."

शादाब फरीदी ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में और उन्हें समर्पित इस स्पेशल गीत को मुझे आवाज़ देने का मौका मिला. मोदी जी ने पूरी दुनिया मे हमारे देश का नाम रौशन किया है.

Advertisement

अल्ताफ सय्यद ने इस गीत के म्युज़िक में इतनी एनर्जी भर दी है कि गाना वास्तव में एक एंथम बन गया है. ऐसा एंथम अभी तक किसी ने सुना नहीं होगा. गाने में बहुत पॉवर और एनर्जी है. हिंदुस्तान की जनता से मेरी गुजारिश है कि यह गीत जब आए तो इसे भरपूर प्यार दें. मुझे उम्मीद है कि जब आदरणीय नरेंद्र मोदी जी भी यह गीत सुनेंगे तो  उन्हें भी पसन्द आने वाला है."

Advertisement

निर्देशक और गीतकार शहरोज़ सादात ने बताया कि निर्माता वेंकट रत्नम का यह आईडिया था कि एक गीत हमें पीएम नरेंद्र मोदी के लिए बनाना चाहिए. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Cloudburst | Amarnath Yatra | Delhi EOL Vehicles | AAP | Bihar Elections
Topics mentioned in this article