शराब के नशे में धुत इन लड़कों का वीडियो देख आप हो जाएंगे हंसी से लोटपोट, कमाल का है इनका अंदाज

सोशल मीडिया पर हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के हाथ में शराब की बोतलें लिए झूमते नजर आ रहे हैं. अब ये लड़के सच में नशे में है या सिर्फ नशे में होने का नाटक कर रहे हैं, ये तो आप इस मजेदार वीडियो को देख कर ही समझ पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

नशा इंसान के विवेक को छीन लेता है. नशे में इंसान वो सब कुछ करता और कहता है जो उसके मन में आता है. आपने भी सड़क पर डगमगा कर घूमते पियक्कड़ों को जरूर देखा होगा. सोशल मीडिया पर हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के हाथ में शराब की बोतलें लिए झूमते नजर आ रहे हैं. अब ये लड़के सच में नशे में है या सिर्फ नशे में होने का नाटक कर रहे हैं, ये तो आप इस मजेदार वीडियो को देख कर ही समझ पाएंगे.

वायरल वीडियो को पहली नजर में देखने पर लगता है कि कुछ लड़के शराब के नशे में झूमते हुए सड़क पर चल रहे हैं. इन लड़कों को तीन छोटे कद के व्यक्तियों ने अपने कंधे पर उठाया हुआ है और वे लड़खड़ा कर चल रहे हैं. कभी गिरते कभी संभलते ये लोग इन लड़कों को कंधे पर लिए सड़क पर चल रहे हैं.
 

 लेकिन जरा गौर से देखिए इसमें बहुत बड़ा ट्विस्ट नजर आएगा. ट्विस्ट ये है कि भले ही पहली नजर में ऐसा लगता हो कि छोटे कद के ये लोग लड़कों को कंधे पर उठाए घूम रहे हैं, लेकिन असल में ये उनके कॉस्ट्यूम का कमाल है. इन तीन लड़कों ने ऐसी कॉस्ट्यूम पहन रखी है कि किसी की भी आंखें चौंधिया जाएं.

वीडियो को Figen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को करीब डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है, साथ ही इस पर 7 हजार से अधिक लाइक्स भी आए हैं. यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही मजेदार, आखिर ऐसा कॉस्ट्यूम कहां मिलता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कमाल का है ये कॉस्ट्यूम.

Featured Video Of The Day
Harsha Richhariya Exclusive: Glamour छोड़कर शिष्या क्यों बन गई सबसे खूबसूरत 'साध्वी'? | Maha Kumbh