जब हिम्मत और हौसला हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं, बीच रेगितस्तान में पानी के सैलाब को चुनौती देती कार

वीडियो में पानी का सैलाब नजर आ रहा है और नजर आ रही है एक कार, जो किसी तरह उस सैलाब से निकाल कर बाहर आती है. वीडियो देखने वाले अपना दिल थाम लेते हैं कि न जाने कब बहता पानी इस कार को लील जाए, लेकिन होता वहीं है जो कुदरत को मंजूर है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रेगिस्तान में अचानक आये पानी के सैलाब में फंसी कार, VIDEO देख खड़ें हो जाएंगे रोंगटे

देशभक्ति की भावना लिए सिंगर मोहम्मद रफी ने एक गीत गाया था, 'हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के...'. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उस गाने की याद दिला रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पानी का सैलाब नजर आ रहा है और नजर आ रही है एक कार, जो किसी तरह उस सैलाब से निकाल कर बाहर आती नजर आ रही है. वीडियो देखने वाले अपना दिल थाम लेते हैं कि न जाने कब बहता पानी इस कार को लील जाए, लेकिन होता वहीं है जो कुदरत को मंजूर है.

यहां देखें वीडियो

पानी से बचती कार का वीडियो

आईपीएस दिपांशु काबरा ने यह वीडियो अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है और इसे कैप्शन देते हुए लिखा है, 'जिसे खुद पर भरोसा है, वो हर मुश्किल से निकल सकता है'. इस वीडियो को देखने पर आप भी कुछ ऐसा ही कहेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेगिस्तान में एकाएक आये पानी के बहाव में फंसी एक कार कैसे पानी के बहाव से बच निकलने की कोशिश कर रही है. पानी में फंसी कार को देखकर धड़कन तेज होने लगती है और लगता है कि अगले ही पल कार पानी के बहाव में डूब जाएगी, लेकिन कार को चला रहे शख्स की सूझबूझ से ऐसा कुछ भी नहीं होता.

Advertisement

14 सेकंड में बिजली की स्पीड से दौड़ा यह 70 वर्षीय बुजुर्ग, लोग बोले- 'उम्र तो महज नंबर है'

Advertisement

चालक की हिम्मत को लोग कर रहे सलाम

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पानी की एक लहर से बचकर आगे निकलती है, तो दूसरे और से पानी का बहाव होने लगता है और ऐसे में कार बीच में ही फंस जाती है, लेकिन ड्राइवर की हिम्मत देखिए वह पानी के बीच से कार को निकाल कर सुरक्षित जगह तक पहुंचता है. इस वीडियो पर करीब एक लाख 70 हजार व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कोई रेगिस्तान में एकाएक आए पानी के बहाव की चर्चा कर रहा है, तो कोई चालक के हिम्मत को सलाम कर रहा है. वहीं कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि, 'चालक ने हिम्मत तो दिलाई, लेकिन ऐसी स्थिति में फंसने से बचना चाहिए, नहीं तो ये महंगा पड़ सकता है.'

Advertisement

अभिनेत्री करीना कपूर बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article