बिहार के स्कूली छात्रों ने किया कमाल! निकालते हैं अपना ख़ुद का अख़बार, हर ख़बर लिखते हैं

ट्वीट में प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये बच्चे बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. ये अपना एक अखबरा निकालते हैं. साथ ही साथ रोज छात्र इस अखबार के संपादक भी बनते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये हैंडरिटेन अखबार हैं. इसमें सभी महत्वपूर्ण खबरें लिखी जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

'न खींचों कमान, न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तब अखबार निकालो', किसी ने शायद सच ही लिखा है. अख़बार एक ऐसा माध्यम है, जिसकी मदद से देश को आज़ाद करवाया गया है, लोगों को सही सूचनाएं दी गई हैं. भारत में प्रेस के लिए कोई अलग से कानून नहीं है, इसलिए यहां सभी लोग पत्रकार हैं. देश में सभी लोगों को अख़बार की कीमत के बारे में पता है. यूं तो वर्तमान में कई अखबार और टीवी चैनल्स हैं, ऐसे में हम एक और जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल, बिहार के बांका, जिले के रहने वाले स्कूली छात्र भी अपना अख़बरा निकालते हैं, इसे संपादित करते हैं. सोशल मीडिया पर इन बच्चों का अखबार वायरल हो रहा है.

ट्वीट देखें

ट्वीट में प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये बच्चे बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं. ये अपना एक अखबरा निकालते हैं. साथ ही साथ रोज छात्र इस अखबार के संपादक भी बनते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये हैंडरिटेन अखबार हैं. इसमें सभी महत्वपूर्ण खबरें लिखी जाती हैं.

वायरल हो रहा ये अखबार सबसे अलग और अद्भुत है. इसे प्रशांत कुमार के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस खबर को सोशल मीडिया पर काफी हिट्स् मिल चुके हैं. इस खबर को शेयर करते हुए जानकारी भी दी गई है. जानकारी में लिखा गया है- बिहार के बाँका में सरकारी स्कूल के बच्चों ने कमाल कर दिया. ये बच्चे ख़ुद अपनी अख़बार निकालते हैं, विद्यालय से जुड़ी हर खबर को छापते हैं. खबर लिखते हैं और आपस में ही संपादक भी चुन लेते हैं. पत्रकारिता सिर्फ़ दफ़्तर और स्टूडियो तक सीमित नहीं है अब! देश का हर नागरिक पत्रकार है!

Advertisement

इस खबर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बच्चे बड़े कमाल के हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार.

Advertisement

Bollywood Gold: Rajesh Khanna के इस गाने बिना अधूरी है बहन की शादी, जानें पूरी दास्तान

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter