ऑनलाइन बिक रहे हैं सलाद पत्ते वाले जूते, लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखी मजेदार बातें

सोशल मीडिया की जनता को भी ये जूते काफी लुभा रहे हैं. 8500 रुपये में बिक रहे जूते Dolls Kill क्लोदिंग स्टोर की ओर से बनाए गए हैं. प्लेटफॉर्म हील वाले इन जूतों को Dolls Kill ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया की जनता को भी ये जूते काफी लुभा रहे हैं.
नई दिल्ली:

हर शख्स की चाहत होती है कि वो बाकियों से हटकर दिखे. इसलिए लोग कई बार-बार ऐसे तरीके आजमाते हैं, जिससे की लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला जाए. यही वजह है कि अक्सर नए-नए फैशन ट्रेंड हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. इस वक्त एक ऐसे ही जूते इंटरनेट पर काफी हिट (Sandwich Shoes) हो रहे हैं. खास बात ये कि कुछ लोग इन्हें जूते कम और सैंडविच (Sandwich) या बर्गर (Burger) के नाम से ज्यादा बुला रहे हैं.

सोशल मीडिया की जनता को भी ये जूते काफी लुभा रहे हैं. 8500 रुपये में बिक रहे जूते Dolls Kill क्लोदिंग स्टोर की ओर से बनाए गए हैं. प्लेटफॉर्म हील वाले इन जूतों को Dolls Kill ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है और अब तक इसे 3.8 मिलियन फॉलोअर्स ने देख लिया है. जूतों पर लटकते हुए चीज़, सलादपत्ते, मीट और टमाटर-प्याज़ की स्लाइसेज़ को देख हर कोई मुस्कुरा रहा है.

इंटरनेट (Internet)की दुनिया में ये जूते Deli Sandwich Platform Sneakers नाम से मशहूर हो चुके हैं. असल में ये नाम इन्हें इसलिए दिया गया क्योंकि इनका लुक सैंडविच (Sandwich Shoes) की तरह लग रहा है. इसमें बेज रंग के बन एरिया और 3डी वीगन लेदर (Vegan Leather) के साथ सैलेमी, लेट्यूस, चीज़ और अनियन फिलिंग की गई है. इसलिए हर  किसी को ये जूते अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शाज जंग ने शेयर की ब्लैक पैंथर की शानदार फोटोज, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर जैसे ही इन जूतों से जुड़ी पोस्ट वायरल हुई, वैसे ही लोगों ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूज़र ने लिखा – ये मुझे सबवे के फूड आइटम की याद दिला रहे हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ज़िंदगी एक ही है और मैं थोड़ा अलग होने की वजह से इन्हें ज़रूर पहनूंगी. जबकि कुछ लोगों ने इन्हें अजीबोगरीब कहकर पहनने से साफ इनकार कर दिया. 
 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन