अक्सर लोग कहते रहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़कर...ये कहावत कुछ लोगों पर एकदम सटीक बैठती है. असल में इस कहवात पर हर कोई यकीन नहीं करता, मगर उनसे पूछिए जिसकी किस्मत एक झटके में बदल गई हो. हम कितने ऐसे लोगों को जानते हैं जो भाग्य पर यकीन करते हैं. कितने लोग ऐसे हैं जो मेहनत को ही किस्मत मानते हैं. लेकिन बंगाल ( West Bengal) में दीघा के मछुआरों की तकदीर जिस तरह पलटी, उसे तो सच में किस्मत का ही खेल कहा जाएगा.
इन दिनों कुछ लोगों की किस्मत ऐसी पलटी कि हर कोई देखता रह गया. पश्चिम बंगाल (West Bangal) के दीघा में समुद्र किनारे कुछ मछुआरे (Fishermans) पिछले दिनों मछली (Fish) पकड़ने पहुंचे थे. इन लोगों ने जाल फेंका और जाल ऊपर खींचा तो इनकी किस्मत ही बदल गई. मछुआरों के जाल में 121 ‘तेलिया भोला' मछली (Telia Bhola Fish) फंसी हुई थीं. बताया गया कि हर मछली का वजन 18 किलो या इससे अधिक था. इन मछलियों की कीमत बाजार में 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन मछलियों में ऐसा क्या खास होता है, जो ये इतने ऊंचे दाम में बेची जाती है. आपको बता दें ‘तेलिया भोला' मछली (Telia Bhola Fish) के पेट में कई प्रकार के गुणकारी तत्व होते हैं. इस मछली की तलाश तमाम फार्मा कंपनियों को रहती है. इनके जरिए ही कई जीवनरक्षक महंगी दवाइयां बनती हैं. तेलिया भोला मछली की यह प्रजाति गहरे समुद्र में पाई जाती है.
ये भी पढ़ें: खोपड़ी में 20 साल से फंसी थी गोली, सिर दर्द का इलाज कराने पर मालूम हुआ खौफनाक सच
सोचिए भला इन गरीब मुछआरे को कहां पता था कि आज उनके नसीब में इतनी महंगी और दुर्लभ (Rare) मछलियां हैं. वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरी की पूरी 121 मछलिया. इन्हें पकड़ने के लिए समुद्र की गहराई में काफी अंदर जाना पड़ता है. ऐसे में इसे वे चमत्कार ही मान रहे हैं. वैसे तो हम अक्सर सुनते ही है कि हमने तो बस सुना है कि उपर वाला छप्पर फाड़ कर देता है. लेकिन ये कहावत एक बार फिर सच साबित हुई.