रेल की पटरी पर क्रैश हुआ प्लेन, बचकर बाहर निकल रहा था पायलट तभी आ गई ट्रेन और फिर... - देखें Shocking Video

एक विमान अचानक ही असंतुलिस होकर रेल की पटरियों पर गिर पड़ा. जबकि, विमान का पायलट अंदर ही फंसा रह गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रेल की पटरी पर क्रैश हुआ प्लेन, बचकर बाहर निकल रहा था पायलट तभी आ गई ट्रेन

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भयानक हादसा होने से टल गया. जहां एक विमान अचानक ही असंतुलिस होकर रेल की पटरियों पर गिर पड़ा. जबकि, विमान का पायलट अंदर ही फंसा रह गया था. इससे पहले की पटरी पर आने वाली ट्रेन विमान को टक्कर मारती तभी एक पुलिस वाले ने ट्रेन के टकराने से कुछ ही सेकंड पहले पायलट को उसके दुर्घटनाग्रस्त हवाई जहाज से बाहर खींच लिया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाले फुटेज वायरल हो रहा है. 

"जाओ, जाओ, जाओ," किसी को चिल्लाते हुए सुना गया क्योंकि पुलिस ने पायलट को हवाई जहाज से बाहर खींच लिया और आने वाली ट्रेन से दूर कर दिया. क्षण भर बाद, कैमरे ने ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त विमान से टकराते हुए दिखाया. एनपीआर के अनुसार, विमान दुर्घटना कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के पकोइमा पड़ोस में व्हाइटमैन हवाई अड्डे पर रनवे के समानांतर चलने वाली रेलवे पटरियों पर हुई थी.

यह फुटेज रविवार को लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जहां से इसे लाखों बार देखा जा चुका है.

(डिस्क्लेमर: इस वीडियो की सामग्री दर्शकों के लिए परेशान करने वाली हो सकती है.)

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को ट्विटर पर 3.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही सैकड़ों कमेंट्स में लोगों ने पुलिस की त्वरित सोच और दिमाग की तारीफ की है.

Advertisement

बचाव में शामिल अधिकारी डेमियन कास्त्रो ने सीएनएन को बताया, कि उनके पास बचाव के दौरान सोचने का समय नहीं था. उन्होंने कहा, "यह इतनी तेजी से हुआ, हमारे पास वास्तव में सोचने के लिए इतना समय नहीं था." 

Advertisement

अधिकारी क्रिस्टोफर एबॉयटे ने सीएनएन को यह कहते हुए बताया, कि वह पायलट को बाहर निकालने पर इतना ध्यान केंद्रित कर रहा था. वो वास्तव में ट्रेन देखने के लिए बिल्कुल नहीं मुड़ा. मैंने अपने पीछे अपने एक सहकर्मी को यह कहते सुना, 'ट्रेन आ रही है और हमें उसे अभी बाहर निकालने की आवश्यकता है," 

Advertisement

LAPD ऑपरेशंस-वैली ब्यूरो के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान ने "बिजली खो दी" और "पटरियों पर दुर्घटनाग्रस्त" हो गया. पायलट, जो बोर्ड पर एकमात्र व्यक्ति था, उसको अस्पताल ले जाया गया और अब उसकी हालत स्थिर है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Murshidabad Violence | Akhliesh Yadav Agra Visit | Waqf Abhiyan | BJP | Congress