AI generated Indus Valley images go viral: हम बचपन से ही सिंधू घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilisation) के बारे में पढ़ते आए हैं. आए दिन इसकी चर्चाएं होती ही रहती हैं. कहा जाता है कि विश्व की सबसे समृद्ध सभ्यताओं में से एक सिंधू सभ्यता थी. यहां के लोगों का जीवनयापन काफी हाईटेक (Hightech Lifestyle) हुआ करता था. यहां के लोग आभूषण प्रेमी थे, व्यापार करते थे. इनकी सड़के चौड़ी होती थी. नालियों को सुनियोजित तरीके से बनाया गया था. ऐसा कह सकते हैं कि 4500 साल पहले ही यहां के लोग काफी आधुनिक हो चुके थे. हालांकि, अब इस सभ्यता का नामोनिशान नहीं है. मगर इसके अवेशष अभी भी मौजूद हैं. पाकिस्तान के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आर्टिस्ट (AI Artists) ने सभी चीज़ों का अवलोकन कर सिंधू घाटी में रह रहे लोगों की तस्वीरें बनाई हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral on Social Media) हो रही हैं.
देखें तस्वीर
इन तस्वीरों को गहन अध्ययन करके बनाई गई है. AI आर्टिस्ट का नाम रहमतुल्लाह मल्लाह है. इन्होंने बहुत ही बारिकी से इन तस्वीरों को AI की मदद से बनाई है. समाचार वेबसाइट DW को एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया कि संसाधनों की कमी के कारण अभी तस्वीरों में थोड़ी कमियां हैं. करीब 70 प्रतिशत जानकारी है, मगर थोड़ी और कोशिश करने के बाद हम और बेहतरीन निष्कर्ष निकाल सकते हैं.
ट्विटर पर @SortedEagle नाम के यूज़र हैंडल से इन तस्वीरों को डेवलप किया गया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है. जानकारी में लिखा गया है- पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक सुदूर गांव के रहने वाले आर्टिस्ट ने AI की मदद से मोहनजोदारो सभ्यता में रह रहे लोगों की तस्वीरें बनाई है, जो काफी वायरल हो चुकी हैं. लोगों को ये तस्वीरें बहुत ही ज्यादा भा रही हैं. यह काफी वायरल भी हो चुकी है.