पारले जी बिस्कुट के नए फ्लेवर को देख ट्विटर पर छिड़ी चर्चा, वायरल हुई फोटो, लोग बोले- हमें तो बस एक ही पता है...

एक ट्विटर यूजर @hojevlo ने पारले-जी के एक पैकेट की तस्वीर शेयर की, लेकिन सामान्य नहीं. पैकेट पर लिखा था कि बिस्कुट में बेरी और ओट्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पारले जी बिस्कुट के नए फ्लेवर को देख ट्विटर पर छिड़ी चर्चा, वायरल हुई फोटो

कई लोग हमसे सहमत होंगे जब हम कहते हैं कि पारले-जी (Parle-G biscuits) बिस्कुट ने हमारे बचपन को परिभाषित किया. इतना ही नहीं, चाय और पारले-जी का मेल तो बेमिसाल है. लेकिन हमें पूरा यकीन है कि आपने अलग-अलग स्वादों में उपलब्ध इस प्यारे बिस्किट के पैकेट नहीं देखे होंगे.

एक ट्विटर यूजर @hojevlo ने पारले-जी के एक पैकेट की तस्वीर शेयर की, लेकिन सामान्य नहीं. इसके बजाय पैकेट पर लिखा था कि बिस्कुट में बेरी और ओट्स हैं. लेकिन यह पता चला है कि पार्ले-जी ने कुछ महीने पहले कई फ्लेवर जारी किए थे और पैकेट पहले से ही पूरे देश में ट्रेंडिंग हैं.

पोस्ट को 1 लाख से अधिक बार देखा गया है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. पोस्ट के संबंध में सबके कमेंट्स काफी अलग थे. जहां कुछ ने लिखा कि उन्हें पारले-जी का मूल स्वाद कैसे पसंद आया, वहीं कुछ नए स्वाद को आजमाने के लिए उत्सुक थे. कुछ उदासीन ट्विटर यूजर्स ने अपना दुख व्यक्त किया और बताया कि कैसे पारले-जी बिस्कुट का स्वाद और पैकेजिंग उनके बचपन का प्रतीक था.

दोस्तों, चिंता न करें, असली पारले-जी अभी भी दुकानों में बहुत अधिक उपलब्ध है और यह हम सभी के लिए सबसे अच्छा मिनी-ब्रेक स्नैक बना रहेगा.

क्या आप इन नए स्वादों को आजमाएंगे?

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका