Paris Olympic Apartment Tour: पेरिस में समर ओलंपिक्स जोर शोर से चल रहे हैं. खेल की दुनिया से जुड़े इस बड़े जलसे में हर देश का खिलाड़ी शिरकत करने पहुंचा है. जाहिर है कि उनके रुकने-ठहरने का इंतजाम भी आयोजकों ने ही किया होगा. ओलंपिक्स के लिए पहुंचे कई खिलाड़ी अपने रहने की जगह की झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. अब इस कड़ी में नाम जुड़ गया है ऑस्ट्रेलिया की टेनिस प्लेयर Daria Saville का, जिन्होंने सोशल मीडियो पर अपने फैन्स को ओलंपिक विलेज का पूरा टूर करवाया है. Daria Saville ने ओलंपिक विलेज अपार्टमेंट की एक एक झलक दिखाई है. आपको बता दें कि Daria Saville, Ellen Perez के साथ वूमेंस डबल खेल चुकी हैं.
ओलंपिक विलेज का टूर (Paris Olympics 2024)
Daria Saville ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो दो दूसरी ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें से एक हैं Ajla Tomljanovic और दूसरी हैं Olivia Gedcki. पेरिस ओलंपिक कमेटी ने एक 2 बीएचके अपार्टमेंट में चार प्लेयर्स के रुकने का इंतजाम किया है, जिसमें सबकी अपनी लिविंग स्पेस है और एक शेयर्ड वॉशरूम है. वीडियो की शुरुआत में Daria Saville लिविंग रूम में जाती हुई दिखती हैं. जहां एक सोफा सेट, एक टी टेबल और मिरर दिखाई देता है. इसके बाद वॉशरूम और लिविंग हॉल आता है. खिलाड़ियों के बेडरूम से अटैच बालकनी है. अपार्टमेंट के हर रूम में दो सिंगल सिंगल बेड रखे गए हैं. खिलाड़ी ने उन पर रखे मेट्रेस भी दिखाए.
यहां देखें पोस्ट
कार्ड बोर्ड बेड की टेस्टिंग (Daria Saville 2BHK apartment)
टेनिस.कॉम के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक्स ने रिसायक्ल्ड बेड रखे हैं. अपने एक वीडियो में Daria Saville अपनी एक साथी खिलाड़ी के इन रिसाइकल्ड बेड्स की मजबूती भी चैक कर रही हैं. जो बेड पर कभी जॉग करती दिख रही हैं, तो कभी जंप करती दिख रही हैं, तो कभी स्क्वेड जंप कर रही है. खिलाड़ी के एक वीडियो को 26 लाख और दूसरे वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.