भूतिया गुड़िया एनाबेल के साथ घूमने निकले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की रहस्यमयी मौत, कहानी सुनकर कांप उठेगी रूह

एनाबेल नामक गुड़िया को 1970 में कनेक्टिकट की एक नर्सिंग छात्रा डोना को दिए जाने के बाद कई भूत-प्रेतों से जोड़ा गया था. गुड़िया को लेकर बहुत से दावे किए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर डैन रिवेरा (Paranormal Investigator Dan Rivera) की 54 साल की उम्र में मौत हो गई. उनकी अचानक मौत से हड़कंप मच गया है. खबरों के मुताबिक, वह प्रेतवाधित गुड़िया एनाबेल (Haunted Doll) के साथ घूम रहे थे. इस दौरान उनकी अचानक मौत हो गई. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ये पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर पेंसिल्वेनिया में अपने 'डेविल्स ऑन द रन टूर' (Devils on the Run Tour) के लिए गए हुए थे. बताया जा रहा है कि गेटिसबर्ग में घोस्टली इमेजेस ऑफ गेटिसबर्ग टूर्स द्वारा सोल्जर्स नेशनल ऑर्फनेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके कुछ देर बाद ही रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो गई.

डैन रिवेरा कौन थे ?

डैन रिवेरा एक मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे. वह एक अनुभवी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे. इसके साथ ही वह न्यू इग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) के सीनियर लीड इन्वेस्टिगेटर भी थे. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, वे अमेरिकी आर्मी में भी रह चुके थे और 10 साल से ज्यादा समय तक भूत-प्रेत और अलौकिक घटनाओं की जांच में सक्रिय थे.

CPR देने के बावजूद नहीं बची जान

न्यू इग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) के अनुसार, कार्यक्रम में वह प्रमुख जांचकर्ता के रूप में शामिल हुए थे. उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया था, इस दौरान उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की गई, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. यह सपष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर डैन रिवेरा की मौत कैसे और क्यों हुई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रिवेरा NESPR के अन्य सदस्यों के साथ अमेरिका टूप पर थे. वे लोगों को अपनी एनाबेल नामक भूतिया और शैतानी गुड़िया दिखाने के लिए पहुंचे थे. एनाबेल नामक गुड़िया को 1970 में कनेक्टिकट की एक नर्सिंग छात्रा डोना को दिए जाने के बाद कई भूत-प्रेतों से जोड़ा गया था. गुड़िया को लेकर बहुत से दावे किए जाते हैं. एक दावा तो यह भी है था कि गुड़िया अपनी बाहें उठाती थी, अपार्टमेंट में लोगों का पीछा करती थी और अजीब तरह का व्यवहार करती थी. दावा तो यह भी किया जाता है कि एनाबेल ने एक पुलिस अधिकारी को चाकू भी मारा था और एक पादरी के साथ कार दुर्घटना भी करवाई थी.

Advertisement

इसके अलावा एक दावा यह भी किया जाता है कि गुड़िया में एनाबेल नामक एक 6 साल की मृत बच्ची की आत्मा निवास करती है. यह भी बताया गया है कि यह एक राक्षसी आत्मा है और उसे कनेक्टिकट स्थित अपने संग्रहालय में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आखिर कहां गायब हो गई भूतिया डॉल एनाबेल ! इंटरनेट पर मचा हड़कंप, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: कल खुला ऑफर, आज मुलाकात..Fadnavis और Uddhav Thackeray के बीच आखिर चल क्या रहा?