3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में जमीन से चली गोली ने किया छेद, पैसेंजर घायल

Firing on plane: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला सुर्खियों में है. दरअसल, म्यांमार में जमीन से एक गोली फायर की गई, जो करीब 3,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन में बैठे एक शख्स को लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जमीन से चली गोली ने 3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में कर दिया छेद, पैसेंजर हुआ घायल

Myanmar National Airlines Firing Case: म्यांमार (Myanmar) में हैरान कर देने वाली एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां जमीन से एक गोली फायर की गई, जो करीब 3,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन में बैठे एक शख्स को लग गई. यह घटना म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान की है, जो म्यांमार के लोइकाव (पूर्वी राज्य काया की राजधानी) में उतरने वाला था. सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें पैसेंजर खून से लथपथ दिखाई दे रहा है. इस घटना के बाद, म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के कार्यालय ने घोषणा की, कि वो इस रूट पर उड़ान सर्विस को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर रहा है.

यहां देखें पोस्ट

बताया जा रहा है कि, जमीन से एक गोली फायर की गई जो प्लेन में बैठे एक शख्स को लग गई, वो भी उस वक्त जब प्लेन करीब 3,500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. एक समाचार एजेंसी अनुसार, यह घटना तब घटी जब म्यांमार नेशनल एयरलाइंस (Myanmar National Airlines) का एक प्लेन 63 पैसेंजर को लेकर लोइकाव (पूर्वी राज्य काया की राजधानी) एयपोर्ट पर उतरने वाला था. अधिकारियों के मुताबिक, घटना में 27 वर्षीय पैसेंजर बुरी तरह घायल हो गया, जो नायपिटाव से लोइकाव की यात्रा कर रहा था. लैंडिंग के तुरंत बाद जख्मी पैसेंजर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

म्यांमार सैन्य परिषद ने करेनी नेशनल प्रोग्रेसिव पार्टी (केएनपीपी) और पीपुल्स डिफेंस फोर्स पर विमान पर गोलीबारी का आरोप लगाया. हालांकि, केएनपीपी ने कथित तौर पर कहा है कि उनके संगठन का इससे कोई लेना देना नहीं है. दोनों ही समूहों ने आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement

इस घटना से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'Cabin_crew_club' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि गोली विमान की बाहरी परत को भेद करती हुई यात्री को जा लगी. एक अन्य तस्वीर में विमान में बैठा वह यात्री भी दिखाई दे रहा है, जिसे गोली लगी. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बहते खून को किसी कपड़े से रोकने की कोशिश कर रहा है.
 

Advertisement

* ""'चार आने की मुर्गी, बारह आने का मसाला' 11 लाख की कार, रिपेयरिंग का बिल 22 लाख
* 'Video:VIDEO: King Cobra को Kiss करना पड़ा भारी, फन फैलाकर होठों का किया ऐसा हाल देखकर कांप जाएगी रूह
* "इस कारपेट में सामने रखा हुआ है एक मोबाइल फोन, क्या आपकी है बाज की नजर?

Advertisement

देखें वीडियो- रैपर उगेन नामग्याल भूटिया (यूएनबी) ने बनेगा स्वस्थ इंडिया में दी शानदार प्रस्तुति

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित