सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जैहक तनवीर नाम का मुस्लिम शख्स मुसलमानों के पूर्वज पर बहुत बड़ी बात कह रहा है. उसकी इस बात पर उसकी कम्युनिटी के लोग उसके खिलाफ बड़ा एक्शन भी ले सकते हैं. इस मुस्लिम शख्स ने साफ-साफ कहा है कि मुसलमान के पूर्वज हिंदू हैं. शख्स ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. इसके इंस्टा बायो से पता चलता है कि यह एक राइटर है और इसने खुद को इंडियन बताया हुआ है. अब इस शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हिंदू कम्युनिटी के लोग इसकी बात की तारीफ कर रहे हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय इस शख्स से खफा नजर आ रहा है.
देखें Video:
क्या मुसलमान हिंदू हैं ?
तनवीर अपने वीडियो में बोल रहे हैं, 'हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों से अकसर यह सवाल पूछा जाता है, क्या आपके पूर्वज हिंदू थे या नहीं थे, हम इस बात को मानने से इनकार करते हैं'. इस शख्स ने कुछ नामी-गिरामी मुसलमानों के नाम भी लिए और सवाल खड़ा किया है कि क्या वे पैदाइशी मुसलमान थे? तनवीर ने कहा कि हजरत ने तो 6 साल की उम्र में इस्लाम कबूल किया था. उन्होंने कहा जितने भी शाहबा गुजरे हैं, पहले वो हिंदू ही थे और बाद में उन्हें इस्लाम पसंद आया, उन्हें अच्छा लगा तो वो मुसलमान हो गए'. तनवीर का कहना है कि इस फैक्ट को स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है. तनवीर ने कहा, 'हम तिकड़म बाजी करते हैं, लीपा-पोती करते हैं, और यह कहने की कोशिश करते हैं कि हमारे पूर्वज हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है'.
लोगों के क्या हैं रिएक्शन
अब इस वीडियो के चलते तनवीर को लेकर कुछ लोगों में गुस्सा है तो कईयों ने उनकी बात पर सहमति जताई है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, धर्म-जात में कुछ नहीं रखा, बस देश के विकास पर ध्यान दें'. दूसरा यूजर लिखता है, 'पहली बार किसी ने सच बोलने की हिम्मत की है'. तीसरे ने लिखा है, 'धर्म चाहे कोई भी हो, लोगों को इनकी तरह समझना और सोचना चाहिए. वहीं, कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों ने तनवीर की बातों पर आपत्ति जताई है. इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है.
यह भी पढ़ें: पासपोर्ट से नहीं, दिल से देसी हूं...भारत में पला-बढ़ा अमेरिकन, Video में पूछा, बताओ- मैं अमेरिकन हूं या इंडियन














