क्या पायलट बन गए हैं MS Dhoni, कैप्टन कूल के फैन्स हुए कंफ्यूज, वीडियो ने मचाई खलबली

हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी के फैन्स को अचरज में डाल दिया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

कहते हैं कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 लोग होते हैं. अगर ऐसा है तो किसी इंसान की पहचान को लेकर कंफ्यूजन भी हो सकता है और बात अगर किसी मशहूर सेलिब्रिटी की हो तो जाहिर है कि ये कंफ्यूजन हजारों लोगों को हैरत में डाल सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने टीम इंडिया के कैप्टन कूल रहे एम एस धोनी के फैन्स को अचरज में डाल दिया है. 

फ्लाइट में पायलट धोनी (MS Dhoni Is Flying A Plane)

ये वीडियो एयरक्राफ्ट में बैठे किसी पैसेंजर ने शूट किया है. वीडियो में पायलट की पोशाक पहने एक शख्स एयर होस्टेस से बात कर रहा है. आप सोचेंगे कि पायलट, एयर होस्टेस से बात कर रहा है इसमें भला क्या ताज्जुब है? तो खास बात ये है कि पायलट की शक्ल हूबहू महेन्द्र सिंह धोनी से मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. केवल इतना ही नहीं प्लेन में पायलट की अनाउंसमेंट के दौरान उसकी आवाज भी एम एस धोनी से मिलती जान पड़ रही है. ऐसे में ये वीडियो जब से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, लोगों के बीच इसी बात को लेकर चर्चा है कि, वीडियो में दिखाई दे रहा शक्स धोनी है या फिर कोई और.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स हुए कंफ्यूज (MS Dhoni Viral Video)

इंस्टाग्राम पर विरल भयानी के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन है, 'गाइज़, देखना धोनी ही है ना, लग तो वैसा ही रहा है.' इसके साथ ही ये सवाल भी पूछा गया है कि, क्या कैप्टन कूल प्लेन भी उड़ा सकते हैं..?  इस वीडियो पर यूजर्स के मजेदार जवाब भी मिल रहे हैं, जैसे-  'कैप्टन कूल कुछ भी कर सकता है.' एक यूजर ने लिखा है, 'ज़ूम करके देखो, धोनी नहीं अनहोनी है.' एक अन्य यूजर का ख्याल है के किसी विज्ञापन का हिस्सा है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि, ये शख्स कतई एमएस धोनी नहीं है. अब हकीकत क्या है ये तो अब तक साफ नहीं हो सका, लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली जरूर मचा दी है.

Advertisement

ये भी देखिए- Holi 2024: Iskcon Temple में श्रीराधा कृष्ण संग भक्तों की होली | NDTV India

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल के सामने अब Hamas के साथ Hezbollah और Houthi की भी चुनौती | Hamaara Bharat