75-75 इंच की मूंछ को 34 साल से संभाल रहा है यह शख्स, वायरल वीडियो को देखने टूट पड़े व्यूअर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में दोनों तरफ 75-75 इंच की मूंछों वाले शख्स को देखकर लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कमाल की हैं मूंछे, 75 इंच है लंबाई, पुष्कर मेले में देखने को जुटे लोग

बॉलीवुड की फिल्म शराबी का मशहूर डायलॉग 'मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी वर्ना हो ही नहीं...' भुलाए नहीं भूलता. इससे मिलती-जुलती मिसाल भी आए दिन लोगों को नजर आती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सामने आया है जिसमें एक शख्स की मूछों ने व्यूअर्स को हैरत में डाल दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दुर्गेश डाबरा नाम के अकाउंट से शेयर एक वीडियो में दोनों तरफ 75-75 इंच की मूंछों वाले शख्स को देखा जा सकता है, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है.

मूंछों को दोनों तरफ खड़े कई बच्चों ने मिलकर उठाया

'34 सालों से संभाल रहे अपनी मूंछ... एक तरफ की मूंछ 75 इंच की' कैप्शन के साथ पोस्ट वीडियो में पुष्कर मेले के दौरान मूंछों वाले शख्स से छोटी बातचीत को भी दिखाया गया है. वीडियो में उनकी मूंछों को दोनों तरफ कई बच्चे मिलकर उठाए खड़े दिख रहे हैं. अजमेर के ही रहने वाले मूंछों वाले शख्स ने वीडियो में बताया कि, उन्होंने 1990 से इसको कटवाया नहीं है. रामलीला में रावण का किरदार निभाने के कारण मोहन को ज्यादातर लोगों ने रावण सरताज कहना शुरू कर दिया.

यहां देखें वायरल वीडियो

कई यूजर्स ने की मूंछों की तारीफ

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक करीब 55 हजार लोगों ने पसंद और 19 हजार लोगों ने आगे शेयर किया हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोगों ने अपने विचार जाहिर किए हैं. ज्यादातर यूजर्स ने उनके मूंछों की जमकर तारीफ की है. वहीं, कुछ यूजर्स ने उस पर सवाल भी उठाया है. एक यूजर ने लिखा, 'मूंछ नहीं है दाढ़ी है, आधी दाढ़ी काट ली है, दाढ़ी है ध्यान से देखिए.'

वीडियो देख चुके दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हंसाने के लिए बोला था डराने के लिए नहीं.' तीसरे ने लिखा, 'ये अजमेर भगवान गंज की शान हैं.' चौथे यूजर ने लिखा, 'इससे बड़ी मूंछ तो हमारे बीकानेर के गिरधर व्यास जी की हैं.' वहीं, पांचवे यूजर ने सबसे लंबी मूंछों वाले शख्स का नाम जानने के गूगल सर्च करने की सलाह दी है.

ये भी देखें:- रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?