इधर Reel बनाते हुए डांस करने में बिजी थी मां, उधर हाईवे की तरफ बढ़ रही थी बच्ची, वीडियो देख फटा लोगों का कलेजा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पेरेंटिंग को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. वीडियो में एक मां अपने फोन में रील बनाने में व्यस्त नजर आती है, जबकि उसकी छोटी बेटी घर के पास सड़क की ओर बढ़ती हुई दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मां रील बनाने में व्यस्त, बेटे ने बचाई छोटी बहन की जान, वीडियो हुआ वायरल, पेरेंटिंग पर छिड़ी बहस

Boy Interrupts Mother Busy In Making Reel Saves Little Sister: आजकल लोगों पर रील बनाने का ऐसा 'भूत' सवार है, जिसके चक्कर में कई बार लोग खुद के साथ-साथ दूसरों की जिंदगियों को भी जोखिम में डाल देते हैं. अक्सर इंटरनेट पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग खतरों के खिलाड़ी बनते हुए जानलेवा स्टंट करते नजर आते हैं. इन वीडियो को देखकर कई बार दिल दहल उठता है, तो कई बार कुछ वीडियो सोचने पर मजबूर कर देते हैं और जमाने को एक सीख दे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी सांसें अटक जाएंगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में रील के नशे में चूर इस महिला की हरकत देखने के बाद लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. इस हैरान कर देने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर पेरेंटिंग को लेकर एक अलग ही बहस छेड़ दी है.

गजब:- वन की स्पेलिंग याद कराने के लिए मम्मी को बेलने पड़े पापड़, रो रो कर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर छूट जाएगी हंसी

कैमरे के सामने नाचने में बिजी थी मां (Maa Ka Reel Banane Ka Video)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पेरेंटिंग को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. वीडियो में एक मां अपने फोन में रील बनाने में व्यस्त नजर आती है, जबकि उसकी छोटी बेटी घर के पास सड़क की ओर बढ़ती हुई दिखती है. स्थिति खतरनाक होती, लेकिन तभी मां का बड़ा बेटा तेजी से आता है और इशारे से मां को बताता है कि छोटी बहन सड़क की तरफ जा रही है. यह घटना कैमरे में कैद हुई और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है.

Advertisement

गजब:-  बेटा मैं ही तुम्हारी मम्मा हूं...मेकअप के बाद मां को पहचान नहीं पाया बेटा, गोद में दहाड़े मार मारकर रोया बच्चा

Advertisement

यहां देखें वीडियो

गजब:- समुद्र किनारे भयानक मंजर...वो चिल्लाती रहीं और लोग वीडियो बनाते रहे, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर छिड़ी पेरेंटिंग पर बहस (Mother toddler reel video)

लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां कुछ ने मां की लापरवाही पर सवाल उठाए, वहीं कई लोगों ने बड़े भाई के सतर्क रवैये की सराहना की. इस वीडियो में बड़े भाई की जागरूकता और सतर्कता ने एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को दो खेमों में बांट दिया है. एक ओर, कई लोग पेरेंट्स को इस तरह के डिजिटल डिस्ट्रैक्शन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि माता-पिता को हमेशा बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए, न कि सोशल मीडिया एक्टिविटी में खो जाना चाहिए. दूसरी ओर, कुछ लोग इस घटना को एक सीखने का अवसर मान रहे हैं. उनका कहना है कि इस वीडियो से पेरेंट्स को सतर्कता और जिम्मेदारी का महत्व समझना चाहिए.

Advertisement

गजब:- हे भगवान..नन्ही सी जान को इस तरह उठाकर ट्रेन में चढ़ी महिला, नजारा देख उड़े लोगों के होश, कहा- बस भी करो

Advertisement

यूजर्स का रिएक्शन (Mother shots reel forget daughter)

एक यूजर ने लिखा, "सोशल मीडिया की वजह से लोग अपने बच्चों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. यह वीडियो एक चेतावनी है कि तकनीक हमारी प्राथमिकताओं को न बदल दे." वहीं, एक अन्य ने कहा, "बड़ा बेटा सचमुच एक हीरो है. हमें अपने बच्चों को भी सिखाना चाहिए कि सतर्क और जागरूक कैसे रहें." यह घटना हर माता-पिता के लिए एक अहम सबक है कि चाहे जीवन कितना भी व्यस्त क्यों न हो, बच्चों की सुरक्षा हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए बच्चों की देखरेख को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

Featured Video Of The Day
Delhi Voting से पहले मुश्किल में AAP | पहले Mahakumbh Amrit Snan में 3.50 Crore लोगों ने लगाई डुबकी