घर की छत गिरने ही वाली थी, तभी बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी मां और फिर जो हुआ, देखकर दहल उठेगा दिल

यह घटना 3 जुलाई को राजधानी नोम पेन्ह में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
घर की छत गिरने ही वाली थी, तभी बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी मां और फिर जो हुआ...

इंटरनेट पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कंबोडिया (Cambodia) में एक मां को अपने घर की छत गिरने से कुछ सेकंड पहले अपने बच्चे को बचाते हुए दिखाया गया है. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, यह घटना 3 जुलाई को राजधानी नोम पेन्ह में हुई.

वीडियो की शुरुआत पिप सरे नाम की मां द्वारा एक बच्चे को गोद में लिए हुए और एक कमरे में तीन छोटे बच्चों के साथ खड़ी होने से होती है. मां को आवाज सुनाई देती है और महिला अपने दोनों बच्चों के साथ बच्चे को पकड़कर भागने लगती है. वह अपने बच्चे को, जो बेबी वॉकर में पीछे छूट गया था, बचाने के लिए खींचती है. तभी उसके और बच्चों के ऊपर की छत धड़ाम से गिरती है.

देखें Video:

मां ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए कहा, "अगर छत उसके ऊपर गिरती तो वह मर जाता. इसलिए मैं बस दौड़ी और उसे पकड़ लिया."

बिल्डरों में से एक ने समाचार आउटलेट को बताया, "घर में कोई वॉटर-प्रूफिंग नहीं थी. पूरी बारिश ने छत को कमजोर बना दिया. यह खराब निर्माण के कारण हुआ है."

बिल्डर ने कहा, "जब लोग घर खरीदते हैं तो उन्हें इसके बारे में जागरूक होना चाहिए, क्योंकि एक दिन यह गिर सकता है, जैसा कि यहां हुआ."

Advertisement

अमेरिका की Pentagon Building नहीं, बल्कि सूरत की ये बिल्डिंग है दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case Breaking News: पोते की कस्टडी के लिए SC पहुंचीं अतुल सुभाष की मां