मिलिए कानपुर के 'गूगल गोल्डन बाबा' से, कहलाते हैं चलती-फिरती सोने की दुकान, हर दिन पहनते हैं 4 किलो सोना

कानपुर के काकादेव निवासी मनोज सेंगर (Manoj Sengar) से, जिन्हें 'गूगल गोल्डन बाबा' (Google Golden Baba) के नाम से भी जाना जाता है, जो हर दिन लगभग चार किलो सोना पहनते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोल्डन बाबा कोरोना काल में सोने की मास्क पहनने के लिए हुए मशहूर

जब हम सोना पहने किसी आदमी के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में किसी और की नहीं बल्कि दिवंगत संगीत उस्ताद बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) की तस्वीर आती है. हमेशा लंबी और भारी चेन, हार और अंगूठियां पहने नजर आने वाले बप्पी लाहिड़ी निश्चित रूप से जानते थे कि सोने को कैसे स्टाइल किया जाता है. हालांकि, अब कानपुर (Kanpur) के एक शख्स की ऑनलाइन खूब चर्चा हो रही है, जो सोने की एक चलती-फिरती दुकान से कम नहीं है.

कानपुर के काकादेव निवासी मनोज सेंगर (Manoj Sengar) से, जिन्हें 'गूगल गोल्डन बाबा' (Google Golden Baba) के नाम से भी जाना जाता है, जो हर दिन लगभग चार किलो सोना पहनते हैं. मनोज सेंगर का कहना है कि यह भगवान की इच्छा है कि वह इतना सोना पहनें, उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी वजन करके नहीं देखा कि उन्होंने कितना सोना पहना है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान
Topics mentioned in this article