रविवार (Sunday) को यूएई (UAE) में जारी टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत (Pakistan vs India) को दस विकेट से हराकर उसे विश्व कप (T20 World Cup) में लगातार छठी जीत से वंचित कर दिया. देखा जाए तो ये मैच शुरु से ही पाकिस्तान के पक्ष में रहा है. भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए उसके ओपनरों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को अदद एक विकेट के लिए तरसा दिया. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है.
ट्वीट्स देखें
T20 World Cup: टॉस पाकिस्तान ने जीता है और पहले बालिंग का फैसला किया
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV