दुनिया में हर शख्स को कभी न कभी सिरदर्द से जरूर होता है. जहां कुछ लोग कुछ वक्त खुद-ब-खुद ठीक हो जाते हैं. वहीं कई लोगों के लिए सिरदर्द जी का जंजाल बन जाता है. आखिर में जब दवाईयों (Medicines) से काम नहीं चलता जब बीमारी की असल वजह पता लगाने की मशक्कत की जाती है. लेकिन कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा कुछ घट जाता है, जिसके बारे में सुनकर ही लोग डर जाते हैं. इन दिनों चीन (China) के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. दरअसल उसे खुद को नहीं पता था कि उसके सिरदर्द की वजह कोई बीमारी नहीं बल्कि बंदूक से निकली गोली (Bullet) थी.
शेनजेन के रहने वाले एक 28 साल के शख्स के सिर में तेज़ दर्द (Headache) उठता था. लेकिन धीरे-धीरे ये दर्द बढ़ गया. शुरू में तो लगा कि ये दर्द पर्याप्त नींद (Sleep) न लेने की वजह से होता है. लेकिन सोने के बाद भी ये दर्द ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था. आखिर में उसने डॉक्टर (Doctor) के पास जाने का फैसला किया. जहां डॉक्टर्स ने उसकी समस्या सुनने के बाद जब जांच की तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. हुआ ये कि शख्स की MRI रिपोर्ट के ज़रिये पता चला कि उसकी खोपड़ी के बाईं तरफ एक मेटल बुलेट फंसी हुई है.
शख्स के सिर में ये गोली (Bullet) पिछले दो दशक सें फंसी हुई थी. मरीज ने बताया कि जब वो छोटा था तो उसका भाई खेलते वक्त एयरगन चला बैठा. गन शख्स के सिर पर रखकर चलाई गई थी. घाव को उन्होंने बाल से ढक लिया और घर पर कुछ नहीं बताया. डॉक्टर्स का कहना है कि शख्स का इस घटना से बच जाना सच में किस चमत्कार है क्योंकि गोली खोपड़ी को पार नहीं कर पाई थी. 1 सेंटीमीटर लंबी 0.5 सेंटीमीटर व्यास वाली गोली खोपड़ी में रहने पर भी शख्स का सुरक्षित रहना मेडिकल साइंस की बेहद अनोखी घटना है.