थियेटर में धुरंधुर मूवी देखते हुए 'चौधरी असलम' जैसा काम करने लगा शख्स, VIDEO देख लोग बोले- ये क्या चल रहा है..

गुरुग्राम के एक थिएटर में धुरंधर की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स के खुलकर स्मोकिंग और शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. सिक्योरिटी ने बाद में उसे बाहर निकाला. घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भड़के हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पैक्ड थिएटर में शख्स ने आराम से पी सिगरेट

Man smoking in Cinema hall: गुरुग्राम के एक थिएटर का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक शख्स फिल्म धुरंधर की स्क्रीनिंग के दौरान पूरी भीड़ के बीच आराम से सिगरेट बुझाता हुआ नहीं, बल्कि जलाता हुआ दिखाई देता है! पैक्ड हॉल में बैठे लोग हैरान थे, परेशान थे, लेकिन वह शख्स बिना किसी झिझक के धुआं उड़ाता रहा, मानो थिएटर उसकी निजी जगह हो. वीडियो देखने के बाद इंटरनेट पर बस एक ही सवाल गूंज रहा है: “ये आखिर हो क्या रहा है?”

पैक्ड थिएटर में शख्स ने की स्मोकिंग

गुरुग्राम के एक सिनेमा हॉल में धुरंधर की स्क्रीनिंग के दौरान एक शख्स सीट के सहारे आराम से बैठकर सिगरेट पीता दिखाई दिया. यह वीडियो सबसे पहले स्थानीय व्लॉगर दिव्यांशु डिसकवर्स ने पोस्ट किया था, जो बाद में डिलीट हो गया, लेकिन तब तक इतनी बार रीशेयर हो चुका था कि इंटरनेट पर वायरल हो गया.

देखें Video:

शख्स ने शराब भी पी, व्लॉगर का दावा

वीडियो में दिव्यांशु की आवाज़ साफ सुनाई देती है, जो हैरानी से पूछते हैं- “ये क्या चल रहा है गुड़गांव में?” उनका दावा है कि न सिर्फ स्मोकिंग, बल्कि वह शख्स फिल्म के दौरान शराब भी पी रहा था. आसपास बैठे लोग परेशान थे, लेकिन वह बेपरवाह धुआं उड़ाता रहा. व्लॉगर बताते हैं कि कई दर्शकों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसे व्यवहार कर रहा था जैसे कुछ हुआ ही न हो. “आराम से चिल करके स्मोक कर रहा है भाई… पूरे थिएटर को परेशान कर दिया.”

आखिरकार बुलाई गई सिक्योरिटी

कुछ देर बाद दर्शकों ने मजबूर होकर सिक्योरिटी को बुलाया. दिव्यांशु ने कहा, “थिएटर वालों की कोई सुरक्षा नहीं थी. जितनी भी सिक्योरिटी आई, वह सब मॉल की थी.” वीडियो के आखिरी हिस्से में कुछ लोग उस शख्स को बाहर ले जाते दिखाई देते हैं, जिसके तुरंत बाद फुटेज कट हो जाती है. वीडियो के अंत में दिव्यांशु कहते हैं, “गुड़गांव में कुछ भी हो सकता है… थोड़ा ध्यान से चलो और अपना ध्यान रखो.” इस एक लाइन ने वीडियो का मूड ही बदल दिया, और कई यूजर्स ने इस पर मीम भी बना दिए.

थिएटर में स्मोकिंग एक पब्लिक ऑफेंस

राष्ट्रीय एंटी-टबैको नियमों के तहत किसी भी सार्वजनिक जगह, जिसमें थिएटर भी शामिल हैं, सिगरेट जलाना दंडनीय अपराध है. थिएटर मैनेजमेंट पर भी यह जिम्मेदारी होती है कि ऐसा उल्लंघन न हो. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पूछा कि ऐसी स्थिति में थिएटर स्टाफ तुरंत क्यों मौजूद नहीं था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 100 साल में एक बार! 25/12/25 का क्रिसमस बना सुपर स्पेशल डेट, जानिए क्यों इतनी खास है यह तारीख?

चीन तो 2050 में पहुंच गया... भारतीय डॉक्टर ने दिखाया अस्पताल का ऐसा दृश्य, आप कहेंगे हम तो बहुत पीछे हैं

Advertisement

पाकिस्तानी शादी में ‘धुरंधर' के टाइटल ट्रैक पर धमाकेदार डांस! परफॉर्मेंस ने दोनों मुल्कों में मचा दिया तहलका

Featured Video Of The Day
UP News: 'लड़कियां 4 जगह मुंह मार..' महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी मामले में Aniruddhacharya के खिलाफ केस
Topics mentioned in this article