दिल्ली मेट्रो में शख्स ने खूबसूरती से गाया बजरंग बली का गाना, वायरल हो रहा Video, लोग बोले- पहली बार किसी ने...

वीडियो में दो लोगों को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर एनिमेटेड फिल्म "रिटर्न ऑफ हनुमान" का गाना "आसमां को छूकर देखा" गाते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली मेट्रो में शख्स ने खूबसूरती से गाया बजरंग बली का गाना

ट्रेन के डिब्बों के अंदर वीडियो रिकॉर्ड करने के खिलाफ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की कड़ी चेतावनी की अवहेलना करते हुए, कई यात्री लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में दो लोगों को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर एनिमेटेड फिल्म "रिटर्न ऑफ हनुमान" का गाना "आसमां को छूकर देखा" गाते हुए दिखाया गया है, जो नियमों को लागू करने की चल रही चुनौती की ओर ध्यान आकर्षित करता है.

26 दिसंबर को इंस्टाग्राम यूजर अर्जुन भौमिक द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो इंटरनेट सनसनी बन गया है, जिसे 40.9 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 70 लाख से अधिक लाइक्स मिले. फुटेज में दो लड़कों का म्यूजिक टैलेंट दिखाया गया है, जिसमें एक गिटार बजाता है जबकि दूसरा धार्मिक गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति देता है, जसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके दोनों लड़कों के टैलेंट की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने सिंगर के सिंगिंग टैलेंट पर कमेंट किया, "कोई भी उत्कृष्ट कृति पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है????", जबकि दूसरे ने लिखा, "पहली बार किसी को 'आसमां को छूकर देखा' इतनी खूबसूरती से गाते देखा. बहुत कमाल.'' आपको प्यार भेज रहा हूं. भगवान आपका भला करें."
 

Featured Video Of The Day
India Afghanistan Relations: Tax माफ करना... भारत-अफगान रिश्तों पर बोले Amir Khan Muttaqi
Topics mentioned in this article