चलती ट्रेन की छत पर चढ़ गया लुंगी पहना शख्स, हीरो की तरह डिब्बों पर लगाई दौड़, देखते रह गए लोग

वीडियो में सफेद शर्ट और हरे रंग की लुंगी पहने एक शख्स चलती ट्रेन के ऊपर दौड़ता नजर आ रहा है. शख्स की इस हरकत को देखकर कोई हैरान है, तो कोई गुस्सा जता रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आपने अक्सर ऐसे फिल्मी सीन देखे ही होंगे, जिसमें हीरो ट्रेन के ऊपर चढ़कर कभी भागते हुए, तो कभी डांस करते हुए नजर आते हैं. कई बार एक्शन सीन को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए हीरो को ट्रेन के ऊपर दुश्मन से लड़ाई करते हुए भी दिखाया जाता है, लेकिन क्या कभी आपने असल जिंदगी में ऐसा नजारा देखा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स हकीकत में चलती ट्रेन के ऊपर दौड़ता नजर आ रहा है. शख्स की इस हरकत को देखकर कोई हैरान है, तो कोई गुस्सा जता रहा है.

यहां देखें वीडियो

ट्रेन की छत पर दौड़ लगाता शख्स (Man on top of train viral video) 

हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स बिना किसी डर के मजे से चलती ट्रेन की छत पर दौड़ लगा रहा है. सफेद कलर की शर्ट और हरे रंग की लुंगी पहने ये शख्स सिर पर लाल दुपट्टा लपेटे हुए है. वीडियो में एक ब्रिज के नीचे से ट्रेन गुजरती नजर आ रही है. इस दौरान एक शख्स किसी चीज को हाथ से पकड़कर हीरोपंती करते हुए ट्रेन की छत पर दौड़ लगाने लगता है. ये यकीनन खतरनाक है, जिसे देखकर कुछ यूजर्स मौज ले रहे हैं, तो कुछ शख्स की इस हरकत पर गुस्सा जता रहे हैं.

चलती ट्रेन पर शख्स ने लगाई दौड़ (Man riding on top of train)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @tweetsbyaravind नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मोये-मोये.' महज 16 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 6 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेनमिल.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पर्सनल ट्रेडमिल.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Bhuwan Ribhu ने बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञा ली | NDTV India