सांप को पकड़ने में माहिर था शख्स, फिर एक दिन अचानक...

यूपी में एक व्यक्ति को सांप से खेलना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि, शख्स सांप को पकड़ने के बाद गले में डालकर पूरे गांव में घूम रहा था, इसी दौरान पकड़ ढीली होने के बाद उसी सांप ने उसे डस लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपी के शाहजहांपुर में सांप पकड़ने वाली की लापरवाही बरतने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक व्यक्ति को सांप से खेलना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि, सांपों को पकड़ने के लिए अपने गांव में लोकप्रिय एक शख्स की मौत जहरीले सांप (snake) के काटने से हो गई है. देवेंद्र मिश्रा के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने अपने गांव (village) में एक पड़ोसी के घर से सांप को पकड़ा था. यूं तो व्यक्ति सांप को पकड़ने में माहिर था, लेकिन उसने जिस सांप को पकड़ा था, उसी सांप ने बाद में उसे डस लिया. 

बताया जा रहा है कि, देवेंद्र मिश्रा (Devendra Mishra) सांप को पकड़ने के बाद गले में डालकर पूरे गांव में घूम रहा था, इसी दौरान पकड़ ढीली होने के बाद उसी सांप ने देवेंद्र मिश्रा को डस लिया. कहा जा रहा है कि, सांप के डसने के बाद भी शख्स ने डॉक्टर के पास जाना भी जरूरी नहीं समझा और खुद ही अपना इलाज करने लगा, जिसके कुछ घंटों के बाद ही शख्स ने दम तोड़ दिया. 

जानकारी के मुताबिक, सांप पकड़ने में माहिर देवेंद्र मिश्रा को गांव में भी किसी के मकान में सांप निकलने के लिए बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि, सांप पकड़ने के बाद शख्स उससे खेलने लगा. इतना ही नहीं सांप को अपने साथ-साथ बच्चों के गले में भी डालने लगा. सांप से खेलने के कुछ घंटों के बाद पकड़ ढीली होते ही सांप ने देवेंद्र मिश्रा को काट लिया. इस बीच अस्पताल ना जाकर शख्स ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी. 

अक्सर देखा जाता है कई लोग लापरवाही के चलते अपनी जान गवां देते हैं. इस शख्स से इस बात की तो सीख ली जा सकती है कि, कॉन्फिडेंस तो ठीक है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस खतरनाक साबित हो सकता है. अगर वक्त रहते इस शख्स ने भी अस्पताल जाकर डॉक्टर से इलाज करवाया होता, तो शायद आज उसकी जान बच सकती थी. 

* ""बेजुबान जानवर को बड़ी ही बेरहमी से परेशान करते नजर आए लोग, IAS ने Video शेयर कर लिख दी ऐसी बात
* 'Skydiving से पहले महिला ने हवा में की एक्सरसाइज, VIDEO देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
* "देसी जुगाड़ से बनी इलेक्ट्रिक जीप से इंप्रेस हुए Anand Mahindra, टैलेंट देख फैन हुए बिजनेसमैन

देखें वीडियो- रणबीर कपूर का कैजुअल लुक में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News