ट्रेन में जनरल डिब्बे की जबरदस्त भीड़ से तो हर कोई वाकिफ होता है. लोगों से खचाखच भरे ऐसे डिब्बे में सफर करना किसी भयानक सपने से कम होता. खासकर तब जब सीट के लाले लगे हो. अगर आपने कभी भी जनरल डिब्बे में सफर किया होगा, तो देखा होगा कि अक्सर लोगों को बैठने के लिए सीट तक नहीं मिलती, ऐसे में कई लोग खड़े-खड़े सफर करते हैं, तो कई जमीन पर ही बैठ जाते हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपना काम निकालने के लिए जुगाड़ लगा ही लेते हैं. इसी अजीबोगरीब नामुमकिन को मुमकिन बनाने की कोशिश में जुटे एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे.
वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रेन में यात्रा करते नजर आ रहा है, लेकिन शख्स को बैठने के लिए सीट नहीं मिली तो उसने ऊपर की दो बर्थ के बीच एक चादर बांध दी (Train seat jugaad), जिससे वह उसमें बैठ और सो सके.
शख्स का जुगाड़ देखकर आप भी कह उठेंगे कि बंदा तो बहुत ही इनोवेटिव है, लेकिन इसी बीच चादर एक सीट से खुल जाती है और शख्स धड़ाम से नीचे गिर जाता है. जुगाड़ फेल होते ही शख्स सबके सामने हंसी का पात्र बन जाता है.
'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा कुछ ऐसा कि खानी पड़ गई जेल की हवा
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'इतना भी जुगाड़ ठीक नहीं है भाई'. वीडियो को बेहद फनी तरीके से एडिट भी किया गया है. वीडियो के साथ कैलाश खेर का सॉन्ग 'करले जुगाड़' भी लगाया गया है. वीडियो को अब तक कई लोग देख और शेयर कर चुके हैं. वहीं सोशल मीडियो यूजर्स भी इस वीडियो पर फनी रिएक्शन की बरसात कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे