ढाबे पर खाना खा रहे शख्स की तंदूरी रोटी से निकली मरी हुई छिपकली, वायरल Video देख भड़के लोग, बोले- आखिर चल क्या रहा है?

सड़क किनारे ढाबे पर एक शख्स ने अपनी भूख मिटाने के लिए तंदूरी रोटी का ऑर्डर दिया, लेकिन जब उसने उसे खोला तो उसमें छिपकली की चमकती हुई आंखें निकलीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ढाबे पर खाना खा रहे शख्स की तंदूरी रोटी से निकली मरी हुई छिपकली

Dead Lizard inside Tandoori Roti: खाने में छिपकली, कटी उंगली, चूहा, कॉकरोच और कीड़े-मकोड़े निकलने की खबरें अब सोशल मीडिया पर आम हो गईं हैं. हर दिन ऐसी खबरें सामने आती ही रहती हैं. ऐसी ही एक नई घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, सड़क किनारे ढाबे पर एक शख्स ने अपनी भूख मिटाने के लिए तंदूरी रोटी का ऑर्डर दिया, लेकिन जब उसने उसे खोला तो उसमें छिपकली की चमकती हुई आंखें निकलीं. उसकी हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया एक वायरल वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक शख्स तंदूरी रोटी का टुकड़ा तोड़ता हुआ दिखाई देता है, लेकिन उसके अंदर एक छोटी छिपकली निकलती है. दर्शक इस चौंकाने वाले दृश्य को देखकर हैरान रह गए. एक दर्शक ने वीडियो पर कमेंट किया, "ढाबे पर तंदूरी रोटी खाने से पहले दो बार सोचें! वे क्या परोस रहे हैं?"

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को अब तक 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.बहुत से लोगों ने इसे फनी बताया और मज़ाक में कहा, “भाई, रोटी के साथ मुफ़्त प्रोटीन!”, दूसरों ने नाराज़गी जताई और सड़क किनारे खाने-पीने की इन दुकानों में स्वच्छता मानकों पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, “यह घिनौना है! ढाबों पर खाद्य सुरक्षा के साथ आखिर क्या चल रहा है?”

Advertisement

खाने में अस्वच्छ चीज़ें मिलने का यह कोई अकेला मामला नहीं है. 2023 में हैदराबाद में एक ग्राहक ने ज़ोमैटो के ज़रिए ऑर्डर की गई बिरयानी में मरी हुई छिपकली पाई, जो वायरल भी हुई. इसी तरह, 2019 में नागपुर के हल्दीराम के रेस्टोरेंट में सांभर में छिपकली मिलने से इतना हंगामा हुआ कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) को किचन को सील करने पर मजबूर होना पड़ा. ये घटनाएं खाद्य स्वच्छता में गंभीर खामियों को उजागर करती हैं, खासकर सड़क किनारे के ढाबों और छोटे भोजनालयों में. हालांकि इस नए वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इसने ढाबों और रेस्तरां की स्वच्छता के बारे में व्यापक बहस छेड़ दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सड़क पर ऑटो खड़ा कर महीने के 5 से 8 लाख कमाता है शख्स, बिजनेस आइडिया जानकर उड़ जाएंगे होश 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi में सनसनीखेज मामला, पत्नी के Affair से तंग आकर युवक ने दी जान, बनाया LIVE VIDEO | BREAKING
Topics mentioned in this article