साफ सुथरा दिख रहा था Beach, शख्स ने जुगाड़ लगाकर निकाल दिया कचरे का ढेर, Video हैरान कर देगा

वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा- रेत के अंदर छुपे छोटे-छोटे प्लास्टिक के टुकड़ों को बाहर निकालकर सफाई करते हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साफ सुथरा दिख रहा था Beach, शख्स ने जुगाड़ लगाकर निकाल दिया कचरे का ढेर

समुद्र का किनारा हो या फिर पहाड़ियां, लोग जहां भी घूमने जाते हैं अपने साथ खाने-पीने की चीजें भी लेकर जाते हैं और फिर प्लास्टिक, पेपर और कांच की बेकार चीजें वहीं पर फेंक देते हैं. ऐसे में ढेर सारा कचरा इकट्ठा होता चला जाता है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने जब बीच की सफाई करने की ठानी, तो उसे जो देखने को मिला वो किसी को भी हैरान कर देगा.

इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा- रेत के अंदर छुपे छोटे-छोटे प्लास्टिक के टुकड़ों को बाहर निकालकर सफाई करते हुए. इस वीडियो को 17 जुलाई को शेयर किया गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे जुगाड़ से रेत के अंदर छिपे कचरे को बाहर निकार रहा है. ऊपर से साफ सुथरी दिख रही रेत से इतना कचरा निकला कि देखकर लोग हैरान रह गए.

देखें Video:

लोग इस वीडियो में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. वीडियो को अबतक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और सोनम कपूर को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10