शादी की 25वीं सालगिरह पर अंकल ने आंटी के लिए किया ऐसा रोमांटिक डांस, देख लोग बोले- महफिल लूट के ही मानें

दिल छू लेने वाले इस वीडियो में 25वीं शादी की सालगिरह पर एक पति ने अपनी पत्नी के लिए डांस परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
25वीं सालगिरह पर अंकल ने वाइफ के लिए किया जबरदस्त डांस

Uncle Viral Dance Video: शादी के बाद प्यार और रोमांस धीरे-धीरे कम हो जाता है, ऐसा अक्सर लोग कहते हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार वक्त के साथ और गहरा हो जाता है. 25वीं शादी की सालगिरह पर एक पति ने अपनी पत्नी के लिए डांस परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया. उनका यह प्यार भरा अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. दिल छू लेने वाले इस वीडियो में अंकल 'ये लड़का हाय अल्ला' गाने पर अपनी वाइफ के लिए डांस कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

शाहरुख खान के गाने पर अंकल जी का धमाकेदार डांस (Man dances for wife)

वायरल वीडियो में एक शख्स बॉलीवुड के सुपरहिट गाने "ये लड़का है अल्लाह" (फिल्म- कभी खुशी कभी ग़म) पर डांस करते नजर आ रहा है. खास बात यह है कि यह डांस उसने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए किया था. जैसे ही उन्होंने परफॉर्मेंस शुरू की, वहां मौजूद मेहमान तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाने लगे. उनकी पत्नी भी भावुक होकर खुशी से मुस्कुराने लगीं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक इसे 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग इस कपल की केमिस्ट्री और प्यार भरे मोमेंट्स पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स बोले- 'कपल गोल्स' (Man dances for wife on 25th anniversary)

वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं और लोग इसे देखकर अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अगर हमारा भविष्य ऐसा नहीं है, तो हम नहीं चाहते." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "सच्चा प्यार ऐसा ही होता है, यह वक्त के साथ बढ़ता है." कई लोगों ने इसे "सो क्यूट" और "कपल गोल्स" कहकर प्यार जताया. तीसरे यूजर ने लिखा, 'सो क्यूट', चौथे यूजर ने लिखा 'वाह अंकल जी.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'अंकल क्यूटीपाई'.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत

Featured Video Of The Day
Prayagraj Stampede पर Lok Sabha में Ravi Shankar Prasad का बड़ा बयान: 'भगदड़ मामले से साजिश की बू'