आनंद महिंद्रा ने President Droupadi Murmu को अपने स्पेशल ट्वीट से ऐसे किया सलाम

Viral President Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'सोमवार की प्रेरणा के स्रोत' के रूप में वर्णित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Trending Droupadi Murmu: मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra) आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनके ट्वीट न सिर्फ रोचक होते हैं, बल्कि चर्चा का विषय भी बन जाते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. कई बार उनके ट्वीट मजाकिया होते हैं, तो कभी उनके ट्वीट में कई अर्ध छिपे होते हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही ट्वीट सामने आया है, जिसमें देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के अनुकरणीय साहस और सेवा करने की प्रतिबद्धता की सराहना की गई हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो स्रोत- डीडी न्यूज़

हाल ही में बिजनेस टाइकून (Business Tycoon) आनंद महिंद्रा ने (Anand Mahindra) अपने एक ट्वीट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सोमवार की प्रेरणा (Monday Motivation) के स्रोत के रूप में वर्णित किया है. दरअसल, यह ट्वीट डीडी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के अंगरक्षक से राष्ट्रीय सलामी लेते हुए दिखाया गया है. डीडी न्यूज के इस ट्वीट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है कि, 'अपने #MondayMotivation के लिए आगे न देखें सबसे ऊपर, वह असाधारण साहस और सेवा करने के लिए एक प्रतिबद्धता की व्यक्ति है. उसकी आंतरिक शक्ति ने उसे उन सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाया है जो उसे जीवन ने दी हैं. मैं उसे सलाम करने में शामिल होता हूं. एक पल भारत के लिए गहन गर्व की बात है'

Advertisement

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को अब तक लगभग दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 180 से ज्यादा यूजर्स ने इस पोस्ट को रीट्वीट भी किया है. इस पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा है कि, 'इस महिला को सलाम' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये गर्व का क्षण है.' 

Advertisement

* ""इनके प्यार के सामने न 'घुटना' आड़े आया न उम्र, VIDEO देख आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा
* 'आलिया भट्ट की मदद से दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सचेत, कभी न शेयर करें अपना OTP
* "ट्रेन की स्पीड में दौड़ाया ठेला, रियल लाइफ में इस खतरनाक स्टंट के पीछे की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Advertisement

देखें वीडियो- जैकलीन फर्नांडीज ब्लू ड्रेस में आईं नज़र, नए लुक में लगी बला की खूबसूरत

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News