क्या से क्या हो गए देखते देखते...मोनालिसा की इन 5 Reels को एक टक देखते रह गई पब्लिक

सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा के ये 5 वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस कह रहे हैं कि, वायरल गर्ल बॉलीवुड में आग लगा देगीं आग.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोनालिसा के इन 5 वायरल वीडियो ने मचा दिया बवाल, देख फैंस बोले- बॉलीवुड में तबाही मचाएगी वायरल गर्ल

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा अब सक्सेस की राह पर है. पूरा देश अब इस नीली आंखों वाली खूबसूरत लड़की को जानता है और इनके फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं. मोनालिसा की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिस पर वह काम कर रही हैं. कभी मोनालिसा के शूटिंग सेट से डांस के तो कभी एक्टिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में बात करेंगे मोनालिसा के उन 5 वायरल वीडियो की, जो यह बताते हैं कि वायरल गर्ल जल्द ही बॉलीवुड में तबाही मचाएंगी.

मोनालिसा बनीं स्टार

इस वीडियो में मोनालिसा का सेलेब्स फील वाला मोमेंट हैं, जिसमें वह पैप्स के सामने बात करती दिख रही हैं. मोनालिसा ने बताया है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हैं. इतना ही नहीं मोनालिसा बहुत जल्द फिल्मों में आने वाली हैं.

डायलॉग डिलीवरी भी धांसू

इस वीडियो में आप मोनालिसा को एक्टिंग करते देख सकते हैं. इसमें वायरल गर्ल बड़ी शिद्दत से डायलॉग बोलती दिख रही हैं. मोनालिसा को बस एक्टिंग की वर्कशॉप की जरुरत है.

डांस में भी परफेक्ट

मोनालिसा के इस डांसिंग वीडियो को देखने के बाद कह सकते हैं कि वह डांस करने में भी पक्की हैं. इसका मतलब है कि वायरल गर्ल को डांस पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपने डांस के वीडियो भी शेयर कर रही हैं.

Advertisement

खूबसूरती पर हार बैठेंगे दिल

अपनी खूबसूरती की बदौलत ही मोनालिसा देशभर में पॉपुलर हुई हैं. मोनालिसा के मेकओवर का यह वीडियो बताता है कि अगर वह एक बार सिनेमाई पर्दे पर आ गईं तो बड़ी-बड़ी हीरोइन और स्टार किड्स को मात दे देंगी. मोनालिसा के ब्यूटी ट्रांसफॉर्मेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें ब्लू आईज गर्ल के देसी से कूल और कैजुअल लुक तक देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

मोनालिसा के एक्सप्रेशन लाजवाब

मोनालिसा रील बनाने में भी एक्सपर्ट हैं. मोनालिसा अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन को अपनी रील के जरिए सुधार रही हैं और उनकी नई-नई वायरल रील से पता चलता है कि अब वह सिनेमा का कैमरा फेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisement

मोनालिसा की फिल्म

गौरतलब है कि मोनालिसा को सबसे पहले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म ऑफर की थी. सनोज फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को कास्ट किया है, लेकिन फिल्म शूट होने से पहले ही डायरेक्टर यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार हो गए, लेकिन मोनालिसा के पास काम की कमी नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. अब मोनालिसा के फैंस को इंतजार है कि वह कब तक पर्दे पर नजर आएंगी, फिलहाल वायरल गर्ल को लेकर कोई बड़े प्रोजक्ट का एलान नहीं हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China