नेपाल प्लेन हादसे में मौत का लाइव वीडियो फिर से हो रहा वायरल, साफ सुनाई देती है दर्द भरी चीखें

वीडियो को देख मौत का वह मंजर साफ-साफ नजर आता है और यात्रियों की चीख पुकार भी सुनाई देती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इस साल की शुरुआत में नेपाल में प्लेन क्रैश की बड़ी दुखद घटना घटी थी, जिसमें 72 लोगों की मौत हो गई थी. प्लेन क्रैश के पहले फेसबुक लाइव का ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. नेपाल प्लेन क्रैश से ठीक पहले फ्लाइट में बैठे एक यात्री ने फेसबुक लाइव शुरू किया था. वीडियो को देख मौत का वह मंजर साफ-साफ नजर आता है और यात्रियों की चीख पुकार भी सुनाई देती है.

कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर

INSANE CLIPS नाम के अकाउंट से एक्स (ट्विटर) पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है, फ्लाइट की विंडो सीट में बैठकर एक शख्स लाइव वीडियो बना रहा है. शख्स पहले मोबाइल कैमरा से फ्लाइट की खिड़की के बाहर का नजारा दिखता है. बाहर देखने पर समझ में आता है, फ्लाइट बस कुछ ही समय में लैंड करने वाली है, क्योंकि ऊपर से नीचे की तस्वीर काफी साफ दिखती है. फिर ये शख्स कैमरा अपनी ओर घूमाता है और स्माइल करता हुए अपने इस एक्सपीरियंस को एन्जॉय करता है. लेकिन कुछ ही सेकंड में उसकी मुस्कान चीख पुकार में बदल जाती है. अफरा तफरी और लोगों की चीखने की आवाज सुनाई देती है. मोबाइल कैमरे में फ्लाइट के क्रैश होने की तस्वीर कैद हो जाती है, जो लाइव वीडियो मे देखी जा सकती है.

Advertisement

यूजर्स ने कहा- कभी न करें ऐसी गलती

13 दिसंबर को शेयर हुए इस वीडियो को 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और एक बार फिर ये वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इसीलिए वे आपसे कहते हैं कि अपना फ़ोन एयरप्लेन मोड में रखें. दूसरे ने लिखा, लानत है! जीवन एक तरह से आश्चर्यजनक है, इस क्षण आप लाइव हैं, अगले ही क्षण आप डेड हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा, इस क्लिप के बारे में जो बात मुझे समझ में आती है वह यह है कि वे जमीन के बहुत करीब थे.. लैंडिंग के करीब कभी भी ऐसी गलती न करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का दिल्ली में बदलाव का रोडमैप, देखिए ये खास बातचीत | EXCLUSIVE | Delhi Elections