छोटी बच्ची के हैरतअंगेज करतब देख उड़े लोगों के होश, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, उसमें एक बच्ची रबर जैसी फ्लेक्सिबिलिटी के साथ बेहद शानदार करतब दिखा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बच्ची के शानदार करतब को देख लोग दंग रह गए.
नई दिल्ली:

इंटरनेट (Internet) की दुनिया में अक्सर हुनरमंद बच्चों के कई कमाल के वीडियोज छाए रहते हैं. इन दिनों फिर से एक छोटी बच्ची ने कुछ हैरतअंगेज करतब दिखाकर अचानक से लोगों की तारीफें बटोर ली. इस बार जो वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, उसमें एक बच्ची रबर (Rubber) जैसी फ्लेक्सिबिलिटी के साथ बेहद शानदार करतब दिखा रही है. बच्ची के हैरान करने वाले टैलेंट (talent) को देख लोग भौचक्के रह गए. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो (Video) देखने के बाद लोग बच्ची को रबर गर्ल (Rubber Girl) के नाम से बुला कर रहे हैं. ये वीडियो किसी कराटे ट्रेनिंग सेंटर (Traning Centre) का है. जहां पर कई बच्चे एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यही पर एक बच्ची कराटे जैसे एक्शन दिखा रही है. इसके बाद वह अपने दोनों हाथों को फैलाकर अपने पैरों से माथे को टच करते हुए वॉक (Walk) करने लगती है. 

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: कैमरे में कैद हुआ ढहते ज्वालामुखी का दुर्लभ नजारा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

वॉक खत्म करने के बाद बच्ची हवा (Air) में गुलाटी लगाकर भी दिखाती है. गुलाटी लगाते-लगाते वह एक राउंड कंप्लीट करती है और फिर अपने शरीर को रबर की तरह फोल्ड कर जमीन पर लुढ़कने लगती है. इस वीडियो (Video) में बच्ची ने बेहद फुर्तीले स्टंट दिखाए. बच्ची के इन स्टंट को देख कई लोग दंग रह गए. वीडियो के आगे बढ़ने पर देखा जा सकता है कि बच्ची अपने हाथ-पैरों को स्ट्रेच करके कंधे पर आसानी से रख लेती है. 

Advertisement

इसके बाद लड़की जमीन पर पेट के सहारे लेट जाती है. फिर अपने पूरे शरीर को घुमाना शुरू कर देती है. उसे देखकर लगता है कि जैसे उसका शरीर किसी रबर (Rubber) से बना हो. ये वीडियो (Video) देखने के बाद कई लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर शेयर किया है. ज्यादातर लोग लड़की की काबिलियत के मुरीद हो गए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census Breaking News: जाति जनगणना के आधार पर लागू नहीं होगा आरक्षण | NDTV Exclusive