लंगूर से भिड़ गया लड़का, गुस्से में खूब उठाकर पटका, कभी नहीं देखी होगी ऐसी जबरदस्त Fight - देखें Video

इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देखेंगे कि एक लंगूर ने एक छोटे लड़के पर हमला कर दिया, उसके बाद गुस्से में आकर बच्चे ने जो किया वो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लंगूर से भिड़ गया लड़का, गुस्से में खूब उठाकर पटका

बंदरों और लंगूरों को गुस्सा होकर लोगों को परेशान करते हुए तो आपने बहुत बार देखा होगा. सोशल मीडिया पर भी ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो बंदर और लंगूर इस कदर गुस्सा जाते हैं कि वो इंसान को बुरी तरह से नुकसान भी पहुंचा देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप देखेंगे कि एक लंगूर ने एक छोटे लड़के पर हमला कर दिया, उसके बाद गुस्से में आकर बच्चे ने जो किया वो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो में लड़के और लंगूर के बीच जबरदस्त फाइट दिखाई गई है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का औऱ लंगूर (Langur) दोनों ही काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच जबरदस्त फाइट हो रही है. दोनों ही एक दूसरे को पटकने की फिराक में हैं. लड़का भी किसी भी तरह से लंगूर से हार मानने को तैयार नहीं है और देखकर साफ पता चल रहा कि लड़के को लंगूर से ज़रा भी डर नहीं लग रहा है. 

देखें Video:

वीडियो को इंस्टाग्राम पर dalpat__rana_21 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हर कोई लंगूर के साथ बच्चे की ऐसी फाइट देखकर हैरान है. वीडियो देखने के बाद भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा है. क्या आपने लंगूर और बंदर के बीच पहले कभी ऐसी फाइट देखी है ?
 

Cannes में भारत की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है : FICCI के महानिदेशक

Featured Video Of The Day
UP Plane News: प्राइवेट प्लेन Runway से फिसलकर झाड़ियों में घुसा..यूपी में विमान हादसा होते-होते बचा