मैं नाचा तो सबको करंट लगा रे...स्कूल फंक्शन में बच्चे ने दी ऐसी एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस, देख सीटी बजाने लगी पब्लिक

एक के बाद एक बॉलीवुड गानों पर बच्चे ने दिखाए ऐसे स्टेप्स कि देखने वाले हो गए दीवाने, बहन ने किया वीडियो शेयर, 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Little boy dance viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटे बच्चे का डांस वीडियो धूम मचा रहा है. यह वीडियो एक स्कूल फंक्शन का है, जहां बच्चे ने अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से स्टेज ही नहीं, बल्कि इंटरनेट यूजर्स के दिल भी जीत लिए. यह वीडियो खुद उसकी बहन कीथू ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो खुद भी एक प्रोफेशनल डांसर हैं. वीडियो पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोग इस छोटे डांसर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

डांस पर अटका यूजर्स का दिल (little boy energetic dance video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बच्चों का ग्रुप एक साथ परफॉर्म कर रहा है, लेकिन जैसे ही यह छोटा बच्चा स्टेप्स करता है, सारी नजरें उसी पर टिक जाती हैं. उसका एनर्जी लेवल, एक्सप्रेशन और परफेक्ट बीट मैचिंग वाकई काबिल-ए-तारीफ है. खास बात यह है कि वह सिर्फ डांस स्टेप्स कर ही नहीं रहा, बल्कि पूरी तरह से उन्हें जी रहा है. 

यहां देखें वीडियो

कॉन्फिडेंस के कायल हुए लोग (school function dance)

बच्चे ने वायरल गाना 'तौबा तौबा' पर जिस आत्मविश्वास और स्टाइल में डांस किया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया. न तो उसे किसी तरह का स्टेज फ्राइट था और न ही उसने एक भी बीट मिस की. हर स्टेप में पावर के साथ-साथ एक ग्रेस भी देखने को मिली, जो बड़े डांसर्स के लिए भी मुश्किल होता है. वीडियो देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह बच्चा फंक्शन का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा. एक यूजर ने लिखा, इतनी एनर्जी और क्यूटनेस एक साथ कम ही देखने को मिलती है. वहीं दूसरे ने कहा, ये बच्चा तो स्टेज पर छा गया.

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान से पाक का पानी बंद! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon