VIDEO: बच्चों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली शेरनी, वीडियो ने जीता नेटिजन्स का दिल

यह वीडियो देखकर आपको भी एहसास होगा कि मां-बच्चे का रिश्ता इंसान ही नहीं, बल्कि सबसे खूंखार जानवरों के बीच भी उतना ही कोमल और दिल को छू लेने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चों के साथ टहलती शेरनी का वीडियो वायरल

'जंगल का राजा शेर' सुनते ही हमारे दिमाग में एक मजबूत और खूंखार जानवर की तस्वीर उभर आती है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल शेरों का एक ताजा वीडियो मन को पिघलाने वाला है. मातृत्व की छाया में सैर पर निकले छोटे-छोटे शावकों का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. यह वीडियो देखकर आपको एहसास होगा कि मां-बच्चे का रिश्ता इंसान ही नहीं, बल्कि सबसे खूंखार जानवरों के बीच भी उतना ही कोमल और दिल को छू लेने वाला है. ऐसे दुर्लभ पल शायद ही देखने को मिलते हो, पर जब भी सामने आते हैं तो सीधा दिलों को छू जाते हैं.

सुबह की सैर

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेरों के परिवार का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. सुशांत नंदा नाम के एक्स अकाउंट से एक 15 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नन्हें शावक अपनी मां के साथ सैर पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में करीब 11 नन्हें शावक अपनी मां के साथ सैर पर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. छोटे-छोटे कदमों से चलते हुए शावकों की खूबसूरती मन मोहने वाली है. मां और बच्चे के प्रेम को दर्शाने वाला यह वीडियो लाखों यूजर्स का दिल जीत रहा है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने लुटाया प्यार

मां के साथ सैर पर निकले शावकों के वीडियो पर एक्स यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक्स पर इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "एक शानदार फैमिली वॉक." दूसरे यूजर ने लिखा, "किसी भी शिशु के लिए मां सबसे अच्छी चीज होती है, उसे खोना एक दुखद कहानी है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस वीडियो को देखने के बाद मेरी सुबह और भी बेहतर हो गई."

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision: बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा... SIR पर Yogendra Yadav के बड़े सवाल | EXCLUSIVE