गोपी बहू 2.0...दिवाली सफाई के जुनून में लकड़ी के डबल-बेड को धोने लगी महिला, देख लोग बोले- एकदम साफ, काम तमाम

दिवाली की सफाई से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गजब की सफाई करने वाली इस महिला को लोगों ने गोपी बहू 2.0 वर्जन का नाम दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने की दिवाली की गजब सफाई, रगड़ कर धो डाला लकड़ी का बेड

Diwali cleaning in Gopi Bahu style:  दिवाली के मौके पर सभी लोग अपने-अपने घरों की सफाई करते हैं, लेकिन कुछ लोगों की दिवाली की सफाई का तरीका इतना अनोखा या अजीब होता है कि खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. साफ-सफाई का ऐसा ही एक अनोखा कारनामा सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. कई लोग इसे देखकर हैरत में है, तो कुछ ऐसी स्वच्छता को देखकर अपना सिर पकड़कर बैठ गए हैं. लोगों ने गजब की सफाई करने वाली इस महिला को गोपी बहू 2.0 वर्जन का नाम दे दिया है.

बेड को धा डाला

दिवाली पर घर में रंग-रोगन और झाड़-पोंछ तो सभी लोग करते हैं, लेकिन इन मोहतरमा जैसा का सफाई का अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. घर के बर्तन-भांडे, टू-व्हीलर और कारों को पानी से धोना तो समझ में आता है, लेकिन लकड़ी का फर्नीचर भला कौन पानी से धोता है, लेकिन ये महिला तो बाकायदा लकड़ी से बना डबल-बेड पानी से धो रही है. इंस्टाग्राम पर suman_yadav70000  नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एक महिला हाथ में पानी का पाइप थामे हुए हैं और लकड़ी के डबलबेड पर पानी उंडेलते हुए दिखाई दे रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

 लोगों ने लिए मजे

अब ये तो बहुत साधारण सी बात है कि लकड़ी या उससे बने किसी भी सामान को पानी से इस तरह से नहीं धोया जाता. इस वीडियो के वायरल होते ही इस पर कमेंट्स की झड़ी लग गई. जाहिर है कि ज्यादातर लोग महिला को ट्रोल कर रहे हैं या मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ये तो गोपी बहू से भी आगे निकली. किसी यूजर ने ताज्जुब जाहिर करते हुए लिखा, 'ओ.. तेरी..ये क्या कर दिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अच्छा है अलगे साल से सफाई की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ना रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी.'

Advertisement

इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है...'तेरी चाहत के दीवाने हुए कम, गंवारा हर कमी हमें.. न करना प्यार कम सनम' ये गाना भी इस सिचुएशन पर पूरी तरह फिट नजर आ रहा है. कुछ ने इसे दिवाली सफाई का ‘हाइ-लेवल' समझा..  इस अजीबोगरीब सफाई के अंदाज ने लोगों को हंसने का एक बहाना दे दिया है और दिवाली की तैयारियों में एक हल्का-फुल्का ट्विस्ट जोड़ दिया.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने