Kili Paul ने अली ज़फ़र के गाने 'झूम' पर दिए कातिलाना एक्सप्रेशन, Video देख दिल हार बैठे फैंस

तंजानिया के सोशल मीडिया सेंसेशन किली पॉल भी इस गाने पर वीडियो बनाने से खुद को रोक न सके. किली पॉल ने अपनी बहन नीमा के साथ इस गाने पर वीडियो बनाया है. उनके इस वीडियो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अली ज़फ़र के गाने 'झूम' पर Kili Paul ने दिए कातिलाना एक्सप्रेशन, Video देख फैंस हुए फिदा

पाकिस्तानी सिंगर अली ज़फ़र (Pakistani singer Ali zafar) का गाना 'झूम' (song Jhoom) एक बार फिर फैन्स का खूब प्यार बटोर रहा है. मोहब्बत भरे जज्बातों से भरा यह गाना वैसे तो 11 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इंस्टाग्राम (Instagram) पर इसका 'जादू' अभी भी चल रहा है. इंटरनेट के दौर में दोबारा रिलीज हुआ गाना देखते ही देखते हर सोशल मीडिया (social media platform) प्लेटफॉर्म पर सुर्खियां बटोरने लगा है, जिसका क्रेज अब सरहदें पार कर चुका है. तंजानिया के सोशल मीडिया सेंसेशन (Tanzanian social media sensation) किली पॉल भी इस गाने पर वीडियो बनाने से बच नहीं सके. किली पॉल (Kili Paul) ने अपनी बहन नीमा के साथ गाने पर वीडियो बनाया है. उनके इस वीडियो को भी फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. खासतौर से किली पॉल के एक्सप्रेशन लोगों को दीवाना बना रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

किली पॉल का रूमानी अंदाज

हाल ही में किली पॉल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो और उनकी बहन नजर आ रही हैं. किली पॉल पूरी तरह गाने के जज्बातों में डूबे नजर आ रहे हैं. हर बोल के साथ किली पॉल बिल्कुल सटीक एक्सप्रेशन दे रहे हैं. लिप सिंक भी इतना शानदार है कि ऐसा लगता है कि खुद किली पॉल यह गीत गा रहे हैं. तंजानिया के युवक का हिंदी और उर्दू बोल पर इस तरह खूबसूरत एक्सप्रेशन देना उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. उनकी बहन हालांकि, लिप सिंक नहीं कर रही हैं, लेकिन उनकी मुस्कान भी दिल लुभा लेने वाली है. किली पॉल के इस वीडियो को पौने दो लाख लोग अब तक लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

Watch: देसी डॉक्टर के OPD चार्ज की अनोखी पर्ची हुई वायरल, चार्ज देख बीमारी के बारे में Google करना भूल जाएंगे आप

Advertisement

'झूम' पर झूमा सोशल मीडिया

किली पॉल ही नहीं दूसरे इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर्स भी अली ज़फ़र के गाने 'झूम' के दीवाने हो चुके हैं. इस दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि गाना दोबारा रिलीज होने के 10 ही दिन के भीतर इंस्टाग्राम पर इसके 2 लाख अलग-अलग वीडियो बन चुके हैं. खुद अली ज़फ़र ने इन वीडियोज को कंपाइल कर एक नया वीडियो रिलीज किया है. साल 2011 में यह गाना रिलीज हुआ था, उस वक्त भी यह पाकिस्तान में सबसे टॉप पर था.

Advertisement

देखें वीडियो- IIFA रॉक्‍स: सलमान खान का ग्रीन कार्पेट पर मस्‍त अंदाज़

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए