OMG: आधी रात में सांप को पकड़कर रस्सीकूद खेलने लगे बच्चे, हरकत देख आप भी पकड़ लेंगे माथा

इंटरनेट पर वायरल हुए इस चौंकाने वाले वीडियो में बच्चे ज़हरीले सांप के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. घटना की जांच स्थानीय वन्यजीव अधिकारियों ने शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन बच्चों ने तो सांप को भी नहीं छोड़ा...हरकतें देखकर हलक में अटक जाएगी जान

Children Playing With Snake: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे ऑस्ट्रेलिया में एक सांप को स्किपिंग रोप (कूदने की रस्सी) के रूप में इस्तेमाल करते हुए देखे गए. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और वन्यजीव अधिकारियों ने इस पर जांच शुरू कर दी है. यह वीडियो वूराबिंदा शहर का बताया जा रहा है.

कैसे हुआ वीडियो वायरल? (Australia Dead Snake Skipping Rope)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे बिना किसी डर के सांप को पकड़कर कूदने की रस्सी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में हंसी की आवाज़ें भी सुनाई दे रही हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि बच्चे इसे सिर्फ एक खेल समझ रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय वन्यजीव संरक्षण विभाग ने इस पर संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एक ग्रामीण इलाके में हुई, जहां बच्चों ने सांप को स्किपिंग रोप की तरह घुमा-घुमा कर खेला. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सांप ज़हरीला था या नहीं. 

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि सांपों के साथ इस तरह खेलना बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर यह सांप ज़हरीला होता, तो बच्चों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था. ऑस्ट्रेलिया में कई जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिनमें से कुछ के काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है. वन्यजीव संरक्षण विभाग ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और लोगों से अपील की है कि वे वन्यजीवों के साथ जिम्मेदारी से व्यवहार करें.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं (australia snake viral video)

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोगों ने इसे बेहद खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया, जबकि कुछ ने इसे बच्चों की मासूमियत करार दिया. एक यूजर ने लिखा, "यह बेहद डरावना है. बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "बच्चों के लिए यह बस एक खेल हो सकता है, लेकिन यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता था."  

Advertisement

जांच जारी, सुरक्षा पर जोर (Children Used Snake AS Rope)

वन्यजीव विभाग अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह घटना कब-कहां हुई और क्या सांप ज़हरीला था या नहीं. इस मामले में जागरूकता फैलाने और बच्चों को वन्यजीवों के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: Donald Trump का एक बयान और पुरे शेयर बाजार में हाहाकार | Elon Musk