सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा को रुला दिया खान सर ने, कहा- ग़रीबों से पैसे कैसे लूं, पढ़ना सबका हक़ है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपने छात्रों के बारे में बताते हुए नज़र आते हैं. खान सर शो में बताते हैं कि यूपूएससी की फीस 2.5 लाख रुपये से घटाकर 7.5 हज़ार रुपये कर दिए गए हैं. ये भी कई लोगों के लिए एक सपना है. फीस भरने के लिए लोग बर्तन मांजते हैं, मज़दूरी करते हैं. उनसे पैसा लेना भी गुनाह लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Khan Sir का नाम शायद ही ऐसा कोई शख्स है, जो नहीं सुना होगा. खान सर को ऑनलाइन पढ़ाने का बहुत ही ज़्यादा तजुर्बा है. लोग उनके वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. ठेठ अंदाज़ में पढ़ाने वाले खान सर के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. गरीब हो या अमिर, सभी लोग आसानी से खान सर को सुनते हैं. अभी हाल ही में ख़ान सर को ‘द कपिल शर्मा शो' में बतौर गेस्ट बुलाया गया. इस शो का प्रोमो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इस शो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी बात रख रहे हैं और कपिल शर्मा भावुक हो रहे हैं. कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह  भी भावुक हो रही हैं.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि खान सर अपने छात्रों के बारे में बताते हुए नज़र आते हैं. खान सर शो में बताते हैं कि यूपूएससी की फीस 2.5 लाख रुपये से घटाकर 7.5 हज़ार रुपये कर दिए गए हैं. ये भी कई लोगों के लिए एक सपना है. फीस भरने के लिए लोग बर्तन मांजते हैं, मज़दूरी करते हैं. उनसे पैसा लेना भी गुनाह लगता है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खान सर के लिए बहुत सम्मान, एक इंजीनियर के रूप में, मैं व्यक्तिगत रूप से अपने अध्ययन के समय में बहुत कुछ सीखता हूं.” वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कहा- सर, आपके जैसा होना चाहता हूं. इसलिए रोज़ पढ़ता हूं. गरीबों को पढ़ाना चाहता हूं.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’