जापानी लड़कियों ने ऐश्वर्या राय के ‘कहीं आग लगे लग जावे’ गाने पर किया खूबसूरत डांस, लोग फिदा हो गए

वायरल हो रहे इस वीडियो में जापानी डांसर्स को इस पॉप्युलर बॉलीवुड नंबर पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. डांसर्स ने गाने के डांस स्टेप्स को पूरी तरह से कॉपी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जापानी लड़कियों ने ऐश्वर्या राय के ‘कहीं आग लगे लग जावे’ गाने पर किया खूबसूरत डांस

दो जापानी डांसर्स (Japanese dancers) का एक बॉलीवुड गाने (Bollywood song ) पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दोनों को एथनिक कपड़े पहने देखा जा सकता है, वीडियो में दोनों ताल फिल्म के गीत कहीं आग लगे लग जावे (Taal song Kahin Aag Lage Lag Jaave) पर डांस कर रही हैं. डांसर्स को एक ही रंग वाले आउटफिट पहने हुए देखा जा सकता है. दोनों ने ऐश्वर्या राय के स्टेप्स को बखूबी फॉलो किया है. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इंटरनेट पर लोगों को वायरल वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में जापानी डांसर्स को इस पॉप्युलर बॉलीवुड नंबर पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. डांसर्स ने गाने के डांस स्टेप्स को पूरी तरह से कॉपी किया है.

देखें Video:

Advertisement

इंटरनेट पर लोगों ने इस डांस वीडियो को खूब पसंद किया और वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी किए. एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों इस भारतीय सलवार कमीज में बहुत सुंदर लग रही हैं और इसमें थोड़ी सी शरारत के साथ आपका डांस बहुत सुंदर है. बस इसे प्यार करो. भारत से प्यार का भार. ” दूसरे ने लिखा, "यह बॉलीवुड का एक एवरग्रीन गीत है! आप लड़कियां इन फ्रॉक सूट में खूबसूरत लग रही हैं. ”

Advertisement

वॉच : मध्य प्रदेश के गांव के एक हैंड पंप से जब निकलने लगी आग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?