Fauji Husband Welcome: इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मनीषा नाम की महिला ने अपने दिल के जज्बात कैमरे में कैद कर लिए. उनके पति भारतीय सेना में हैं और लंबे वक्त बाद ड्यूटी से घर लौटे. वीडियो के कैप्शन में मनीषा ने लिखा, 'Finally my soulmate is back home.' बस यही लाइन पूरे वीडियो की रूह बन जाती है. वीडियो की शुरुआत मनीषा के तैयार होने से होती है. हल्का मेकअप, मांग में सिंदूर और चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान...हर फ्रेम में इंतजार की मिठास साफ झलकती है.
रसोई से पूजा तक, हर जगह मोहब्बत (fauji family love story)
इसके बाद मनीषा अपनी रसोई दिखाती हैं, जहां उन्होंने पति की पसंद के पकवान बनाए. दाल, सब्जी और मिठाई सब कुछ प्यार से सजा हुआ. फिर वह घर को फूलों से सजाती हैं. जमीन पर फूलों से बना दिल, उस पर लिखा Welcome और हाथ में सजी हुई पूजा की थाली. यह सब सिर्फ एक स्वागत नहीं, बल्कि उस धैर्य और कुर्बानी की कहानी है जो फौजी परिवार रोज जीते हैं
मिलन का वो लम्हा जिसने सबको रुला दिया (army family emotional video)
वीडियो का सबसे भावुक पल तब आता है, जब फौजी साहब घर में कदम रखते हैं मनीषा उन्हें मिठाई खिलाती हैं, गले लगाती हैं और वह बदले में गुलाब देते हैं. इसके बाद पति अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. पूरा परिवार मिलकर केक काटता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे Indian Army reunion video बताते हुए खूब सराहा. किसी ने लिखा, 'इतना सच्चा प्यार आज कम दिखता है.' तो किसी ने कहा, 'फौजी परिवारों को सलाम.'
यह वीडियो सिर्फ एक कपल की कहानी नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की झलक है जो देश के लिए अपनों से दूर रहते हैं. यह हमें याद दिलाता है कि वर्दी के पीछे भी रिश्तों का सुकून और इंतजार छिपा होता है.
ये भी पढ़ें:- मेरी ही किस्मत से तुमको मिलेगा...पत्नी ने पति को समझाया भाग्य का पूरा गणित
ये भी पढ़ें:- जवानी में नहीं हो पाई शादी, 40 साल बाद एक-दूजे का हुआ कपल, दिल छू लेगी कहानी














