30 मिनट में अमेरिका से भारत..सपना नहीं इसे सच कर दिखाना चाहते हैं Elon Musk

जो लोग दिल्ली से अमेरिका जाते होंगे, वो ये बात जानते होंगे कि फ्लाइट के इस सफर में कम से कम 15 घंटे तक का वक्त लग जाता है, लेकिन क्या हो जब ये समय 15 घंटों से घट से कर 30 मिनट हो जाए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अल्ट्रा-फास्ट ट्रैवल के भविष्य पर Elon Musk ने की चर्चा

Delhi to San Francisco In 30 Minutes: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के बाद एलन मस्क का रुतबा बढ़ गया है. उन्हें सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने वाली है. टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में अग्रणी उद्योगपति एलन मस्क ने हाल ही में अपने एक बयान से दुनिया को चौंका दिया. दरअसल, अब नये प्लान के मुताबिक, एलन मस्क अब दिल्ली से अमेरिका के बीच की फ्लाइट को 15 घंटे से केवल 30 मिनट तक घटाने की तैयारी में हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे अमेरिका में उतरना, वो भी सिर्फ 30 मिनट में...ऐसा तो सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है, क्योंकि जो लोग दिल्ली से अमेरिका जाते होंगे, वो ये बात जानते होंगे कि फ्लाइट के इस सफर में कम से कम 15 घंटे तक का वक्त लग जाता है, लेकिन क्या हो जब ये समय 15 घंटों से घट से कर 30 मिनट हो जाए. इस बात पर यकीन कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है, लेकिन हाल ही में इस जरूरत से ज्यादा वक्त को लेकर एलन मस्क ने एक अनूठा समाधान निकाला है.

दिल्ली से अमेरिका, कुछ ही मिनटों में..

बता दें कि, एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी प्वाइंट-टू-प्वाइंट स्पेस ट्रेवल के लिए जानी जाती है. स्पेसएक्स कई ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिनके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. दरअसल, एलन मस्क ने टारगेट सेट किया कि लोगों के ट्रेवल टाइम को कम किया जा सके. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टारशिप प्रति यात्रा 1,000 यात्रियों को ले जा सकती है (जो अंतरिक्ष में जाने के बजाय पृथ्वी की सतह के समानांतर कक्षा में उड़ान भर सकती है) स्टारशिप के जरिए अमेरिका के लॉस एंजिल्स से कनाडा के टोरंटो तक केवल 24 मिनट में, यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन से अमेरिका के न्यूयार्क शहर तक 29 मिनट में, न्यूयार्क से चीन के शंघाई तक 39 मिनट में और दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक केवल 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.

Advertisement

एलन मस्क का रिप्लाई वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एलेक्स (@ajtourville) नाम के एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर परियोजना का एक प्रचार वीडियो साझा किया है. पोस्ट में अनुमान लगाया गया है कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) संभावित दूसरे ट्रम्प प्रशासन के तहत इस पहल को हरी झंडी दे सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एलेक्स नाम के एक यूजर ने एलन मस्क से पूछा कि क्या स्पेसएक्स अगले कुछ सालों में एक ऐसी स्टारशिप ला सकती है, जो धरती से धरती पर ही चले और एक घंटे से भी कम समय में एक शहर से दूसरे शहर पहुंचा दे. यूजर के इस सवाल पर एलन मस्क ने ऐसा जवाब दिया कि, देखते ही देखते उनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एलन मस्क ने कहा कि 'आज के समय में ये संभव है'.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एलन मस्क

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अपनी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिसिंएसी (Department of Government Efficiency) का प्रमुख बनाया गया है. एलन मस्क का इस काम में साथ भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विवेक रामास्वामी निभाने जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Mumbai में Gateway of India से Elephanta जा रही बोट पानी में डूबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Breaking