दीवार पर एकाएक चढ़ गया विशाल अजगर, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर वायरल एक अजगर का वीडियो हर किसी की हालत खराब कर रहा है, जो कि दीवार पर धीरे-धीरे चढ़ते हुए आगे की मंजिल खोजता नजर आ रहा है. वीडियो को IFS ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Python Viral Video: माना जाता है कि, दुनियाभर में सांपों की दो हजार से भी ज्यादा प्रजातियां हैं, जिनमें से लोग बहुत कम के बारे में ही जानते हैं. सांप...जिनके नाम भर से ही लोगों के डर के मारे पसीने छूट जाते हैं. कुछ सांप तो ऐसे भी होते हैं, जो अपनी एक फूंकार से किसी का भी काम तमाम कर सकते हैं. सांप इस दुनिया के सबसे खौफनाक जीवों में से एक है और अगर जब बात अजगर की आती है, तो अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजगर का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जो एक दीवार पर चढ़ते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने की तुकतान में है.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक अजगर को सीढ़ियों की बगल की दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में अजगर बड़े ही आराम से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और आगे का रास्ता ढूंढता नजर आ रहा है. वीडियो में इस काले रंग के डरावने अजगर को देखकर डर लगना लाजिमी है. इंटरनेट पर इस अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खौफनाक वीडियो IFS ऑफिसर सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे देख हर कोई दंग है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ऊपर जाने के लिए हर बार सीढ़ी की जरूरत नहीं होती.' इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर कमाल की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

* ""'Video:Video: शिकार पर घात लगाए बैठी थी शेरनी, मृग के हमले से दुम दबाकर भागने को हुई मजबूर
* 'Video: बंदर से मस्ती करना लड़की को पड़ा महंगा, बाल खींचकर सिखाया सबक
* "Video: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' चंद मिनट में 'मौत को दी मात' देकर इस तरह बचाई जान

Advertisement

देखें वीडियो- शाहरुख खान और गौरी खान बच्‍चों के साथ आए नजर

Featured Video Of The Day
Sambhal ASI Survey Big Update: अब संभल में मिला प्राचीन कुआं, देखें 10 बड़ी Update