मंदिर के बाहर रखवाली करती दिखी शेरनी! IFS अधिकारी ने शेयर किया अद्भुत Video, लोग बोले - “साक्षात मां दुर्गा"

IFS अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक अद्भुत वीडियो शेयर किया है, जिसमें शेरनी मंदिर के सामने पहरेदारी करती नजर आ रही है. वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है और लोग इसे मां दुर्गा का स्वरूप मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंदिर के बाहर रखवाली करती दिखा शेरनी!

Lioness guarding Temple: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. भारतीय वन सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने यह वीडियो शेयर किया, जिसमें एक शेरनी मंदिर के बाहर शांति से बैठकर पहरेदारी करती दिखाई देती है. वीडियो को देखकर लोग इसे “मां दुर्गा” का रूप मान रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

जंगल और आस्था का अनोखा संगम

गुजरात में फिल्माए गए 27 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिखाई देता है कि मंदिर जंगल के बीच बसा हुआ है और वहां पर प्राकृतिक रूप से वन्यजीवों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन शेरनी का मंदिर के ठीक सामने बैठकर पहरा देना एक असाधारण नजारा है. यह दृश्य लोगों को प्रकृति और आस्था के अद्भुत मेल की याद दिलाता है.

सोशल मीडिया पर मचा धमाल

IFS अधिकारी परवीन कासवान द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अबतक 56 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इस दृश्य को दिव्यता से जोड़ते हुए लिखा – “यह तो मां दुर्गा का साक्षात स्वरूप है”, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह प्रकृति की ताकत और उसके रहस्यों की अनोखी झलक है. वहीं, कुछ लोगों को यह भी कहना है कि यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है. वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स लगातार आ रहे हैं.

देखें Video:

वन्यजीव संरक्षण का संदेश

नवरात्रि के दौरान जहां एक ओर यह वीडियो धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ नजर आता है, वहीं दूसरी ओर यह हमें वन्यजीव संरक्षण की अहमियत भी याद दिलाता है. जिस तरह शेरनी ने मंदिर की रखवाली की, वह इस बात का प्रतीक है कि प्रकृति और इंसान के बीच संतुलन बनाकर ही जीवन को सुंदर बनाया जा सकता है.

लोग क्यों मानते हैं इसे दिव्य संकेत?

भारत में शेर और शेरनी का हमेशा से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रहा है. देवी दुर्गा के वाहन के रूप में शेर की पूजा की जाती है. यही कारण है कि मंदिर की चौखट पर बैठी इस शेरनी को देखकर लोग इसे महज संयोग नहीं, बल्कि दिव्य संकेत मान रहे हैं. यह वीडियो सिर्फ एक अद्भुत नजारा नहीं बल्कि इंसान और प्रकृति के बीच गहरे रिश्ते का प्रमाण भी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब इंटरनेट स्लो था, सपने स्पीड में भाग रहे थे, कानों में वॉकमैन, दिल में लकी अली हुआ करते थे, याद है वो दौर ?

पूड़ी की जगह पिज्जा... नन्ही बच्ची ने Cute अंदाज़ में बताया कैसा होना चाहिए कन्या भोज, 2 करोड़ लोगों ने देखा

Advertisement

बेटियों के साथ 'चौधरी' गाने पर डांस करते इस पिता ने जीता दिल, लोग बोले - लड़की के पापा होना है सबसे बड़ी खुशी

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Giorgia Meloni Autobiography में क्यों किया 'नारी शक्ति' का ज़िक्र? | The Melodi Story
Topics mentioned in this article